Mon. Jan 13th, 2025

    दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच बने मार्क बाउचर ने कहा है कि वह अब्राहम डिविलियर्स से संन्यास से वापसी करने को लेकर बात करेंगे। वहीं टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा है कि इस संबंध में डिविलियर्स से कई महीनों से चर्चा की जा रही है। डु प्लेसिस ने कहा कि हर कोई चाहता है कि डिविलियर्स वापसी करें और वह भी यही चाहते हैं।

    डु प्लेसिस ने कहा, “लोग चाहते हैं कि डिविलियर्स खेलें और मैं उनसे अलग नहीं हूं। इस तरह की चर्चा दो-तीन महीनों से चल रही है, यह कैसा रहेगा, अगले साल क्या होगा, इसी तरह से बातें शुरू हुईं।”

    डिविलियर्स ने पिछले साल मई में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने इसी साल इंग्लैंड में खेले गए वनडे विश्व कप से पहले वापसी की कोशिशें की थीं और अपने आप को उपलब्ध बताया था। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने चयनकर्ताओं ने कहा था कि अब काफी देर हो चुकी है।

    डिविलियर्स ने अपने देश के लिए 78 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं और 1672 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 26.12 का रहा है जबकि स्ट्राइक रेट 135.16 का। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बांग्लादेश के खिलाफ 29 अक्टूबर 2017 को अपना आखिरी टी-20 मैच खेला था।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *