Mon. Dec 23rd, 2024
    मिताली राज

    महिला विश्व कप के फाइनल में हरने के बाद मिताली राज ने बड़ा बयान दिया है। मिताली ने कहा है कि देश में अब महिलाओं के लिए भी आईपीएल जैसे टूर्नामेंट होने चाहिए। मिताली ने कहा कि इससे खिलाडियों को खेल का अनुभव मिलेगा और वे बड़े मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगी।

    मितली राज ने मैच के बाद कहा कि अभी खिलाडी बहुत ही नर्वस थे। अंत में सभी खिलाडियों ने हड़बड़ी में अपने विकेट गवां दिए। आपको बता दें कि भारतीय टीम के अंतिम 27 रनों में 7 विकेट गवां दिए और 9 रनो से मैच गवां दिया।

    मिताली ने कहा कि सभी खिलाडियों ने बहुत अच्छा खेला। लेकिन खिलाडियों के पास बड़े मैचों में खेलने का अनुभव नहीं था। उन्होंने कहा कि स्मृति मंदाना और हरमनप्रीत कौर को महिला बिग बैश लीग में खेलने का फायदा यहाँ मिला है। भारत को भी महिलाओं के लिए आईपीएल जैसा कुछ शुरू करना चाहिए। उनके अनुसार भारतीय महिलाओं ने खेल में अपने आप को साबित कर दिया है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।