Wed. Jan 22nd, 2025

    पाकिस्तानी विभाग ने मंगलवार को पंजाब आतंक विरोधी विभाग के प्रमुख को एक फर्जी मुठभेड़ मामले में बर्खास्त कर दिया है। उन पर एक परिवार के तीन लोगों की हत्या हाइवे पर करने का आरोप है। पाकिस्तान की पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के वजट मौजूद पांच भ्रष्टाचार रोधी विभाग के अधिकारियों पर हत्या और आतंकवाद का मामला दर्ज किया गया है।

    पंजाब प्रान्त के कानून मंत्री  बशारत राजा ने बताया कि जॉइंट इन्वेस्टिगेशन टीम की पड़ताल के तहत सीटीडी के प्रमुख सहित पांच अन्य अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही पांच अधिकारियों पर हत्या और आतंकवाद का केस दर्ज किया गया है। भ्रष्टाचार रोधी अदालत के पांच अधिकारियों ने आतंकवादी होने के संदेह में साहीवाल में एक नाबालिग सहित चार लोगों का एनकाउंटर कर दिया था। सीटीडी के अधिकारियों ने कार पर भारी गोलीबारी की थी। इस कार में एक दंपति अपने चार बच्चो और ड्राइवर के साथ था।

    इस भारी गोलीबारी में दंपति के तीन बच्चे बकह गए लेकिन एक किशोरों सहित माता-पिता की मौत हो गयी थी। शुरुआत में सीटीडी के अफसरों ने मृतकों को इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी करार दे दिया था। हालांकि बाद में साबित हो गया कि वे आम नागरिक थे।

    कानून मंत्री ने कहा कि इस मामले की जांच पूरी हो जाएं रखे बाद अन्य अधिकारियों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के नेतृत्व में इस अपराध के होने के सवाल पर कानून मंत्री ने कहा कि जांच अभी पूरी नही है।

    कानून मंत्री ने कहा कि इनमे से चौथा मृतक जीशान जावेद एक संदिग्ध आतंकी था और सरकार इसके बाबत जल्द ही जानकारी साझा करेगी। शनिवार को हुई इस वारदात की निंदा पूरे विश्व मे हुई थी। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने दोषियो पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया था।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *