अफगानिस्तान के उत्तर में स्थित फरयाब प्रान्त में अफगानी विशेष सेना के एक अभियान में पांच तालिबानी आतंकियों को सेना ने ढेर कर दिया है। यह जानकारी प्रांतीय प्रवक्ता ने साझा की है। आतंकवाद विरोधी अभियान को शुक्रवार को गुरजीवन जिले में दारा ए शेख क्षेत्र में अंजाम दिया गया था।
इस हमले में तालिबान के दो ठिकानों को तबाह कर दिया गया है। तालिबान और इस्लामिक स्टेट की गतिविधियों के कारण अफगानिस्तान राजनीतिक अस्थिरता और सुरक्षा के हालातो से जूझ रहा है। इस हमले के बाबत तालिबान की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है।
अफगानिस्तान की राष्ट्रीय रक्षा और सुरक्षा सेनाएं आतंकवाद को नेस्तनाबूत करने के लिए समस्त राष्ट्र में अभियानों को अंजाम दे रही है। अफगानिस्तान आतंक के बुरे दौर से गुजर रहा है।
हाल ही में भारत ने यूएन में अफगान नेतृत्व और अफगान नियंत्रित समवेशी शान्ति और सुलह प्रक्रिया के समर्थन को दोहराया है।
यूएन सुरक्षा परिषद् में अफगान मामले में हो रही ओपन डिबेट में बुधवार को भारत का शान्ति प्रक्रिया को समर्थन को दोहराया था जो देश में एकता, सम्प्रभुता, लोकतंत्र, समवेशी और समृद्धता का प्रचार और संरक्षण करता है।
सीरिया और इराक में साल 2014 के शुरूआती दौर में जिहादी चरमपंथी समूहों का उभार हुआ था और इसी दौरान अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट का कद बढ़ा था। अफगानिस्तान में आईएस खुद को खोरासन प्रान्त कहती है, यह नाम अफगानिस्तान, ईरान और मध्य एशिया के भागो पर लागू होता है।
अफगानिस्तान और तालिबान के बीच शान्ति वार्ता की मध्यस्थता अमेरिका कर रहा है और अमेरिका ने इसके लिए विशेष प्रतिनिधि जलमय ख़लीलज़ाद को भेजा है। जल्द ही अमेरिका और तालिबान के बीच अगले चरण की मुलाकात शुरू हो जाएगी।