Wed. Jan 22nd, 2025
    पुलिस

    फतेहपुर, 8 मई (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के फतेहुपर जिले के ललौनी थाना क्षेत्र में बुधवार को फतेहपुर-बांदा राजमार्ग के शंकरपुर गांव के पास हुए दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।

    ललौली थाना क्षेत्र के प्रभारी राजेश कुमार ने बताया, “फतेहपुर-बांदा राजमार्ग पर बांदा की ओर जा रहा खाली ट्रक सामने से आ रहे गिट्टी लादे डंफर से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों के केबिन के परखच्चे उड़ गए और आपस में फंस गए।”

    इस हादसे में ट्रक ड्राइवर शमीम, खलासी अशफाक की मौके पर मौत हो गई। जबकि डंफर के खलासी की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। उन्होंने बताया कि एक अन्य डंफर ड्राइवर की हालत गंभीर है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *