त्यागराज स्पोर्टस काम्पलेक्स में कल रात खेले गए प्रो कबड्डी सीजन-6 में दबंग दिल्ली और पुणेरी पलटन आमने -सामने थी। अपने धर में खेल रही दिल्ली नें पुणेरी पलटन को 35-24 से करारी शिकस्त दी।
वही दिल्ली की टीम नें इस जीत के साथ 16 में से 7 मैच जीतकर 45 अंक हासिल कर लिए है, और अंक तालिका में चौथे स्थान पर हैं, वही पुणेरी पलटन की टीम ने अबतक 19 मैच खेले है औऱ उनके नाम 47 अंक हैं और वह जोन-ए की अंक तालिका में तीसरे स्थान पर हैं, और दिल्ली से सिर्फ 2 अंको की बढ़त बना रखी हैं।
दिल्ली की टीम ने इस मैच की शुरुआत एक मजबूत डिफेंस के साथ की और विशाल माणे और रविंद्र पहल ने टीम के शुरुआती दो टैकल प्वाइंट्स लिए, उनके साथ उनकी टीम के रेडर मेराज शेख और नवीन कुमार नें बखुबी निभाया औऱ टीम के लिए 2 रेड प्वाइंट हासिल किये और मैच में 4-0 से बढ़त बना ली।
पुणे की टीम को अक्षय जादव के टच से टीम के लिए पहला प्वाइंट मिला, लेकिन की टीम ने ज्यादा टाइम बरबाद ना करते हुए पुणे की टीम को खेल के छठे मिनट में ही ऑलआउट कर दिया और मैच में 10-1 से बढ़त बना ली।
पुणेरी पलटन जब ऑलआउट के बाद दोबारा खेलने उतरी तो उनके मैच में वापस लौटने के लक्षण दिखे दिखे और टीम ने लगातार तीन प्वाइंट अपनी टीम के लिए जोड़े जिसमें मोरे जीवी औऱ जाधव के रेड प्वाइंट और संदीप नरवाल का टैकल प्वाइंट शामिल था। उसके बाद 11 वें मिनट में भी मोरे जी बी ने टीम के लिए प्वाइंट लाने जारी रखे और दो प्वाइंट के लिए रेड लगायी, उसके बाद दिल्ली के पास बस 7 प्वाइंट की और बढ़त रहे गयी थी। पहला हाफ से पहले पुणेरी पलटन ने मेराज शेक को आउट किया औऱ टीम के लिए पहले हॉफ का आखिरी प्वाइंट जोड़ा और स्कोर 18-10 पर आ गया।
दूसरे हॉफ के शुरु होते ही रिंकू नरवाल नें शबीर बापू को टैकल कर के अपनी टीम के लिए एक और प्वाइंट औऱ जोड़ा, और उसके बाद दिल्ली के पाले में दो औऱ खिलाड़ी बचे थे, लेकिन सतपाल औऱ दिल्ली के कप्तान के एंकल होल्ड नें सुपर टेकल कर के टीम को ऑलआउट होने से बचाया औऱ स्कोर 20-11 पर आ गया, उसके बाद दिल्ली की टीम ने 3 प्वाइंट औऱ लेते हुए मैच में 12 प्वाइंट्स से बढ़त बना ली, लेकिन दहिया की सुपर रेड ने टीम की आशाए जगाए रखी।
उसके बाद दिल्ली की तरफ से रणजीत औऱ शेख ने दिल्ली की टीम को दो रेड प्वाइंट और दिलवाये, और बाकी बचा काम दिल्ली के डिफेंस नें कर डाला और पुणेरी पलटन को दूसरी बार ऑलआउट कर दिया, और मैच का स्कोर 31-18 पर आ गया।
पुणेरी पलटन की तरफ से दहिया ने अपना आक्रमक खेल जारी रखा औऱ तीन मिनट में 4 रेड हासिल करके अपने नाम सुपर-10 किया, लेकिन दिल्ली की तरफ से शेख के तीन प्वाइंट्स लेके दहिया की महनत पर फिर पानी फेर और मैच में दिल्ली का पलड़ा भारी कर दिया, औऱ दिल्ली की टीम ने 11 अंको की बढ़त से मैच को 35-24 से जीत लिया।
दंबंग दिल्ली स्टार खिलाड़ी-
बेस्ट रेडर– मेराज शेख, 7 रेड प्वाइंट्स
बेस्ट डिफेंडर– विशाल माणे, 4 टैकल प्वाइंट्स
पुणेरी पलटन स्टार खिलाड़ी-
बेस्ट रेडर– दीपक कुमार दहिया, 10 रेड प्वाइंट
बेस्ट डिफेंडर– रिंकू नरवाल, 3 टैकल प्वाइंट्स