प्रो कबड्डी सीजन-6 में शनिवार रात यूपी योद्धा और तमिल थलाइवाज की टीम आमने-सामने थी। हरियाणा के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मैच में दोनो टीम ने खेल के आखिरी तक 25-25 अंको के साथ बराबरी करके मैच टाई पर रोका। तमिल थलाइवाज के अमित हुड्डा और यूपी योद्धा के नितेश कुमार ने अपने नाम इस मैच में हाई-5 किया तो वही प्रशांत कुमार ने सुपर-10 लगाया।
तमिल थलाइवाज की टीम इस मैच के शुरुआती मिनट में यूपी योद्धा पर हावी नजर आयी और मैच के शुरुआती मिनटों में 5-1 से बढ़त बनायी। हालांकि उसके बाद यूपी योद्धा के इन फार्म रेडर प्रशांत कुमार राय जल्द ही फार्म में आए और उन्होने टीम के लिए रेड प्वाइंट्स लाने शुरु किए औऱ उसके बाद सुकेश हेगड़े को सुपर टैकल करके मैच को 5-5 से बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया।
दोनो टीम एक दूसरी टीम के तीन-तीन खिलाड़ियो को आउट करने के बाद बाकी के तीन खिलाड़ियो को आउट नही कर पा रही थी,जिससे दोनो टीम पहले हाफ तक आलऑउट होने से बची रही।
तमिल थलाइवाज का सचिन कुमार के ऊपर सुपर टैकल से तमिल थलाइवाज की टीम ने 12-10 से मैच मे बढ़त बना ली थी और पहले हाफ के एक मिनट पहले अजय कुमार ने टीम के लिए एक और रेड प्वाइंट लेकर पहले हाफ में 13-10 से बढ़त बना ली थी। तमिल थलाइवाज के अजय ठाकुर पहले हाफ के 6 प्वाइंट लेकर सबसे सफल रेडर थे।
यूपी योद्धा की टीम दूसरे हाफ में एक मजबूत रक्षात्मक प्रय़ास के साथ मैदान में उतरी और तमिल थलाइवाज की लीड को कम करना शुरु किया। जिसके बाद दोनो टीमो का स्कोर 17-17 पर आ गया था, और दर्शको को पता लग गया था कि यह एक करीबी मैच होगा।
मैच के समापन चरण में दोनो टीमो का स्कोर 23-23 पर था, लेकिन उसके बाद तमिल थलाइवाज की टीम ने दो महत्वपूर्ण प्वाइंट्स हासिल किए, पहले सचिन कुमार पर अमित हुड्डा के ब्लॉक के साथ और फिर प्रदाप के सफल एड़ी के टच के साथ जीवन कुमार पर एक महत्वपूर्ण लीड हासिल करने में सफल हुए, लेकिन उसके बाद राय दो सफल बोनस प्वाइंट लेने में कमायाब रहे, और उसके बाद सिर्फ एक और रेड बची थी।
उसके बाद आखिरी रेड में यूपी की टीम के लिए सुपर टैकल चालू था लेकिन प्रदाप ने कोई चांस नही लिया और वह अपनी रेड का पूरा टाईम खत्म करके अपने मेट में आ गए जिसके साथ यह मैच 25-25 से टाई हो गया। अजय ठाकुर के हाथ दूसरे हाफ में एक भी प्वाइंट नही लगा, वही योद्धा की टीम से राय ने दूसरे हाफ में 7 प्वाइंट लिए और टीम को मैच में वापसी करवायी।
टॉप परफॉर्मर
तमिल थलाइवाज
बेस्ट रेडर: अजय ठाकुर (6 रेड प्वाइंट्स)
बेस्ट डिफेंडर: अमित हुड्डा (5 टैकल प्वाइंट्स)
यूपी योद्धा
बेस्ट रेडर: प्रशांत कुमार (12 रेड प्वाइंट्स)
बेस्ट डिफेंडर: नितेश कुमार ( 5 टैकल प्वाइंट्स)