तेलुगु टाइटंस की टीम ने कल रात खेले गए मैच मे हरियाणा की टीम को 35-31 से मात दी थी, जिसमे तेलुगु टाइटंस का एक मजबूत डिफेंस देखने को मिला और उनकी टीम ने मैच मे छह सुपर टैकल प्वाइंट लिये। मैच खत्म होने के बाद पोस्ट मैच प्रेस कांफ्रेंस में कप्तान विशाल भारद्वाज, कोच साई प्रसाद, राहुल चौधरी और निलेश सालुंके से बातचीत की गई, जिनमें उनसे कुछ प्रशन पूछे गए।
आज आप जीत के लिए किसे श्रेय देना चाहेंगे?
राहुल चौधरी: राहुल चौधरी ने कहा आज हम अपनी जीत का श्रेय अपनी टीम के डिफेंडरो को देना चाहेंगे उन्होने आज बहुत बहतरीन खेल दिखाया। उन्होने कहा की विशाल भारद्वाज का आखिरी टैकल प्वाइंट और निलेश सालुंके की आखिरी रेड दोनो ही जीत मे बहुत मददगार साबित हुए और हमे मैच मे जीत मिली, हमने खेल के आखिरी मिनट मे बहुत आसानी से विपक्षी टीम को प्वाइंट दिए। डिफेंडरो द्वारा इस मैच मे 6 सुपर टैकल प्वाइंट लिये गए थे
आखिरी रेड के दौरान आप क्या सोच रहे थे?
निलेश सालुंके: जब मैं मैच की आखिरी रेड लेने जा रहा तो वह मेरे लिए डू औऱ डाई रेड थी। पहले मैं एक बार उनके डिफेंडरो से बचा औऱ फिर मैने उनके ऊपर दोबारा हमला किया मुझे पता था वह मुझे घेरने की कोशिश करेंगे क्योकि उनकी टीम को मैच टाई के लिए एक प्वाइंट की जरुरुत थी, मैने मिडलाइन तक पहुचने के लिए अपने बेस्ट दिया अगर मैं एसा नही कर पाता तो मैच ड्रा हो सकता था, हमारी टीम को अब सारे मैच जीतने की जरुरत है।
आप इस मैच के बारे मे क्या कहना चाहोगे ?
साई प्रसाद : हमारी टीम ने दोनो विभागो मे बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। हमारे डिफेंस दूसरे हॉफ मे भी शांत नही रहा हमारी टीम ने एक व्यवस्थित तरीके से खेला और हमने जो रणनीति बनाई थी टीम ने उनका ध्यान दिया, उन्होने इस मैच मे परिस्थिति को नजर मे रखते हुए खेला और इसका एक उदाहरण हमे खेल के आखिरी मिनट मे निलेश सालुंके की रेड देखकर मिला, अगर वह परिस्थिति को देखकर नही खेलते तो मैच ड्रा हो सकता था।