दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग देश में महंगे स्मार्टफोनों की बिक्री के मामले में फिलहाल नंबर एक पर है। सैमसंग के नोट 9 स्मार्टफोन ने अपने सेगमेंट के स्मार्टफोनों की बिक्री के मामले में 60 प्रतिशत व कीमत के मामले में 62.5 फीसद बाज़ार पर कब्ज़ा किया हुआ है।
एक रिसर्च के अनुसार सितंबर माह में सैमसंग ने 40,000 व उससे अधिक कीमत वाले स्मार्टफोन के बाज़ार में कीमत के हिसाब से 55.5 प्रतिशत व मात्रा के मामले में 55 प्रतिशत बाज़ार पर कब्ज़ा जमाया हुआ है।
सैमसंग इंडिया के जीएम अदित्या बब्बर ने कहा कि “हमें खुशी है कि आंकड़े इस तरह बढ़ रहे हैं, इसी के साथ ही अब हम भारत के बाज़ार का नेतृत्व करने पर विचार कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य इस तिमाही बिक्री को 20 से 25 फीसदी तक बढ़ाने की है।”
उन्होने आगे कहा कि “जब हमने भारत के बाज़ार में नोट 9 को लॉंच किया था तब हमने इसके लिए कई कैशबैक ऑफर दिये थे, जिनमे 6,000 रुपये का पेटीएम कैशबैक व 6,000 रुपये का अपग्रेड ऑफर शामिल था। हमें खुशी है कि नोट 9 सैमसंग की एन सिरीज़ का सबसे सफल फोन बन चुका है।”
प्रीमियम फोन की सफलता के बाद अब सैमसंग छोटे व माध्यम रेंज के फोन की मार्केट पर भी अपनी नज़रें जमाने की कोशिश कर रहा है। फिलहाल इस रेंज में चीन की कंपनियों का कब्ज़ा है।