Thu. Dec 19th, 2024
    प्रीतिका राव और साइना नेहवाल को मिला ग्लोबल वुमन एचीवर अवार्ड

    बेइंतेहा फेम प्रीतिका राव और सफल बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल (Saina Nehwal) को हाल ही में ग्लोबल वुमन एचीवर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। फ़र्ज़ खान और स्मिता पारेख द्वारा होस्ट की गयी इस शाम में दोनों ने मुंबई के सन एंड सैंड होटल में अपने अवार्ड को लेने पहुंची।

    इस अवार्ड समारोह का थीम महिला सशक्तिकरण था जिसे उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान साहब और गायक हरिहरन ने पेश किया। प्रीतिका के टीवी शो ‘बेइंतेहा’ ने अपने डब्ड संस्करण में कमाल की अंतर्राष्ट्रीय सफलता हासिल की है। अभिनेत्री को हाल ही में तंजानिया के डार एस सलाम में सिनीमा जेतु अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में सम्मानित किया गया था, जहां उनके शो की लोकप्रियता ने उन्हें घर का नाम बना दिया।

    preetika rao

    पोषण विशेषज्ञ अंजलि मुखर्जी, वकील दीपिका राजावत, जिन्होंने आसिफा बलात्कार और हत्या के मुकदमे को सफलतापूर्वक लड़ा और बीकानेर राजस्थान की राजकुमारी हेमंगिनी राठौर, कुछ ऐसी कुशल महिलाएँ थीं जिन्हें सम्मानित किया गया और उन्हें उनके क्षेत्रों में उनके योगदान के लिए सराहा गया।

    https://youtu.be/BlYmHVdIH4Y

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *