Mon. Dec 23rd, 2024
    Mohit Malhotra

    टीवी अभिनेत्री टीना दत्ता ने दो महीने पहले अपने डायन सह-कलाकार मोहित मल्होत्रा के ऊपर उन्हें गलत तरीके से छूने के इलज़ाम लगाये थे। उन्होंने कहा कि मोहित का व्यवहार बहुत गलत है और निर्माताओं द्वारा चेतावनी मिलने पर भी, वह खुद को बदलने के लिए तैयार नहीं हुए हैं। बाद में, ऐसा खुलासा हुआ कि दोनों ने अपने मतभेद भुला कर शूटिंग जारी कर ली है।

    और अब टीना के बाद, शो की अन्य अभिनेत्री प्रिया बथिजा ने भी मोहित के उपर यही आरोप लगाये हैं। खबरों के अनुसार, मोहित शारीरिक रूप से मांग करने वाले दृश्यों की शूटिंग के दौरान बहुत ज्यादा चेप हो जाते है। यह भी कहा गया था कि उन्होंने सेट पर बहुत बड़ा ड्रामा किया था और वैनिटी वैन में बैठकर उनके साथ शूटिंग करने से इनकार कर दिया था। मोहित ने यह कहते हुए माफी मांगी कि यह सिर्फ उनकी मित्रता है।
    mohit
    लेकिन प्रिया ने इन सभी खबरों को खारिज कर दिया है। जब पिंकविला ने उनसे संपर्क किया तो उन्होंने बताया-“ये सरासर झूठ है। मैं ऐसी इन्सान नहीं हूँ जो खुद को वैनिटी में लॉक करके रोने लगे। अगर मोहित ने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया होता तो मैं तभी उनके गाल पर चाटा मार देती लेकिन ये सच नहीं है।”
    “बल्कि, मैं तो पिछले 10-12 दिनों से शूटिंग भी नहीं कर रही हूँ, मैंने एक दिन पहले ही शूट शुरू किया है और आज ये खबर पढ़ी। मुझे नहीं पता ये कौन कर रहा है लेकिन मैं स्पष्ट कर दूँ, मैं मोहित और उनके भाई को पहले से जानती हूँ और हमारा सौहार्दपूर्ण संबंध है। मैं सेट पर इतना बातचीत भी नहीं करती।”
    Image result for प्रिया बथिजा
    उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी इसका स्पष्टीकरण दिया है। देखिये यहाँ-
    status

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *