Sun. Jan 19th, 2025
    प्रियांक शर्मा बनाना चाहते हैं रियलिटी शोज से दूरी, जानिए कारण

    प्रियांक शर्मा (Priyank Sharma) जिन्हे रियलिटी शो ‘रोडीज़ राइजिंग’, ‘स्प्लिट्सविला 10’ और ‘बिग बॉस 11’ में हिस्सा लेने से प्रसिद्धि मिली है, वह अब रियलिटी शो के स्पेस से दूर रहना चाहते हैं।

    एचटी कैफ़े की खबर के अनुसार, अभिनेता को ऐसा लगता है कि रियलिटी शो इन्सान के लिए सफलता के दरवाजे तो खोल सकते हैं लेकिन उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर नहीं देते। अभिनेता अब इस तरह के शोज से दूरी बनाना चाहते हैं और अभिनय की शिल्प पर ध्यान-केन्द्रित करना चाहते हैं।

    PRIYANK

    उनके मुताबिक, “मेरे अनुसार, रियलिटी शो केवल अधिक दरवाजे और अवसरों को खोलने में मदद करते हैं। लेकिन वे नहीं दिखाते कि आपकी असली प्रतिभा क्या है। और मेरे लिए, यह एक शैली है जहां मैंने पहले ही अपने दर्शकों के आधार को पकड़ लिया है। तो, अब आगे बढ़ने का समय है।”

    प्रियांक न केवल अभिनेता हैं बल्कि डांसर और कोरियोग्राफर भी हैं। उनकी सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फोल्लोविंग है। और वह भी अपने फ़ैंस को प्रभावित करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तसवीरें और वीडियो साझा करते रहे हैं। प्रियांक ज़ूम स्टूडियोज के शो ‘द हॉलिडे’ का हिस्सा हैं और इन दिनों अदा शर्मा, आशिम गुलाटी, वीर राजवंत और नताशा स्टेनकोविक के साथ शूटिंग करने में व्यस्त हैं।

    PRIYANK-ADAH

    इसी इंटरव्यू में, अभिनेता ने खुद को आगे चुनौती देने की, खुद के लिए आधार बनाने की और ऑन-स्क्रीन विभिन्न किरदार निभाने की इच्छा पर भी बात की। उनके मुताबिक, “स्क्रीन पर विविध भूमिकाएं निभाने और विभिन्न किरदारों में उतरने की क्षमता वास्तव में उनकी सच्ची प्रतिभा को सामने लाती है। यह अभिनय है जो आपकी वास्तविक क्षमताओं को दर्शाता है और आप वास्तव में क्या कर सकते हैं।”

    इस दौरान, प्रियांक का जल्द एक म्यूजिक वीडियो ‘रांझना’ भी रिलीज़ होने वाला है जिसमे उनके साथ हिना खान नज़र आएँगी। इससे पहले वह आस्था गिल के साथ ‘सारा इंडिया’ नाम के गाने में भी नज़र आ चुके हैं।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *