Sun. Jan 19th, 2025
    priyank panchal

    बेलगाम, 25 मई (आईएएनएस)| सलामी जोड़ी अभिमन्यू ईश्वरन (नाबाद 189) और कप्तान प्रियांक पांचाल (160) की बेहतरीन शतकीय पारियों के दम पर इंडिया-ए ने यहां यूनियन जिमखाना ग्राउंड में श्रीलंका-ए के खिलाफ खेले जा रहे चार दिवसीय अनऔपचारिक टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार का अंत एक विकेट के नुकसान पर 376 रनों के साथ किया है।

    इंडिया-ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 352 रनों की मजबूत साझेदारी कर टीम को मजबूत स्कोर की ओर पहुंचा दिया।

    विश्वा फर्नाडो ने पांचाल को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। पांचाल ने अपनी पारी में 261 गेंदों का सामना किया और नौ चौकों के अलावा दो छक्के लगाए।

    दिन का खेल खत्म होने तक ईश्वरन के साथ जयंत यादव छह रन बनाकर खड़े हुए हैं। ईश्वरन ने अभी तक 250 गेंदों का सामना किया और 17 चौकों के अलावा तीन छक्के मारे।

    जयंत ने अभी तक 14 गेंदें खेली हैं और एक चौका लगा चुके हैं। ईश्वरन और जयंत के बीच अभी तक 24 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

    श्रीलंका-ए ने अपने आठ गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, लेकिन किसी तरह सिर्फ फर्नांडो ही टीम को एक मात्र विकेट दिला सके।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *