Thu. Dec 19th, 2024
    priyanka nick cannes

    कांस, 18 मई (आईएएनएस)| सिंगर-एक्टर निक जोनस कान्स फिल्मोत्सव के 72वें संस्करण में रेड कार्पेट पर अपनी पत्नी प्रियंका चोपड़ा के पहले एपीरिएंस के समय वहां उनके साथ नहीं आ सके थे, लेकिन फिल्मोत्सव के दूसरे दिन वह उनका साथ देने समय पर पहुंच गए।

    priyanka nick cannes

    समारोह में शुक्रवार को प्रियंका और निक दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए नजर आए और इस तरह से दोनों ने एक बार फिर से कपल गोल बनाया।

    ‘क्वांटिको’ की अभिनेत्री ने इस दिन की कुछ बेहद ही खूबसूरत तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की।

    https://twitter.com/NicholasJNews/status/1129477354265415681

    इनमें से एक तस्वीर में प्रियंका अपने सिर को निक के कंधे पर झुकाए हुए दिख रहीं हैं। इस तस्वीर के कैप्शन में प्रियंका ने लिखा, “मेरी खुशियों की शुरुआत तुम्हीं से होती है निक।”

    कांन्स के चौपार्ड पार्टी में प्रियंका एक शॉर्ट पर्पल कलर की ड्रेस में नजर आईं, जिसे उन्होंने सिल्वर कलर की ज्वेलरी के साथ पेयर किया, जबकि निक ब्लैक सूट में नजर आए।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *