Mon. Dec 23rd, 2024
    priyanka chopda

    लास वेगास, 4 मई (आईएएनएस)| बिलबोर्ड म्यूजिक अवार्डस 2019 समारोह में प्रियंका चोपड़ा ने 1.8 करोड़ रुपये के ड्रेस एवं ज्वेलरी से अपनी चमक बिखेरी।

    पेजसिक्स डॉट कॉम के मुताबिक, प्रियंका ने बुधवार रात बिलबोर्ड म्यूजिक अवार्डस 2019 में अपनी स्टाइल स्टेटमेंट से सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने इस दौरान जुहैर मुराद हॉट कोट्यूर गाउन पहना था, जो उन पर खूब फब रहा था।

    प्रियंका ने इस दौरान टिफनी एंड कंपनी के 5,600 डॉलर के डायमंड के ईयरिंग और इसकी मैचिंग के 12,000 डॉलर के ब्रेसलेट का चुनाव किया था। दोनों टी कलेक्शन ब्रांड के थे, लेकिन इन सब में सबसे निराली चीज उनकी नेकलेस और पेडेंट थी।

    36 वर्षीय अभिनेत्री ने गले में 11,000 डॉलर के टिफनी के हार्डवियर बॉल पेंडेंट, 55,000 डॉलर का विक्टोरिया ग्रेजुएटेड लाइन नेकलेस और 165,000 डॉलर का सर्किट डायमंड नेकलेस पहन रखा था, जो सभी के लिए आकर्षण का केंद्र था।

    अभिनेत्री ने इसके साथ ही टिफनी के 2300 डॉलर के टी वायर रिंग, टी टू चेन रिंग और दूसरी वाइट गोल्ड टी वायर रिंग पहन रखी थी, जिनकी कीमत क्रमश: 850 और 825 डॉलर थी।

    इसके साथ ही उन्होंने यीजी की न्यूड पीवीसी (जूती) 50,000 डॉलर की और स्वरोवस्की के 3,620 डॉलर के फीदर बैग का चुनाव इस महत्वपूर्ण समारोह के लिए किया था।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *