Mon. Jan 20th, 2025
    priyanka gandhi

    प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश), 9 मई (आईएएनएस)| कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि वह एक कायर और कमजोर प्रधानमंत्री हैं।

    प्रतापगढ़ में एक चुनावी सभा में प्रियंका ने कहा, “मैंने इनसे बड़ा कायर और कमजोर प्रधानमंत्री नहीं देखा। राजनीतिक ताकत बड़े टीवी प्रचार के माध्यम से नहीं आती, यह तब मिलती है जब व्यक्ति इस बात को मानता है कि किसी भी कुर्सी से बड़ी जनता है। व्यक्ति में जनता की परेशानियों को सुनने का, उन्हें दूर करने का और अपनी आलोचनाएं सहने का साहस होना चाहिए। यह प्रधानमंत्री ना ही आप लोगों को सुनते हैं और ना ही आपके सवालों के जवाब देते हैं।”

    प्रियंका ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से यह मानती आई है कि जनता सबसे बड़ी है। मोदी जी के पास दुनिया घूमने का समय है लेकिन गरीबों के घर जाने का और वंचितों से मिलने का समय नहीं है।

    उन्होंने कांग्रेस द्वारा शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं और 2019 के लिए कांग्रेस के घोषणा पत्र में ‘न्याय’ योजना के बारे में लोगों को जानकारी दी।

    प्रतापगढ़ में चुनाव 12 मई को है। यहां से कांग्रेस उम्मीदवार रत्ना सिंह मैदान में हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *