प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नें कल शर्मनाक बयान देते हुए कहा था कि राजीव गांधी मरते समय भी भ्रष्टाचार से लिप्त थे। इस बयान के बाद कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों नें उनके इस बयान की निंदा की थी।
इसी कड़ी में आज प्रियंका गांधी वाड्रा नें प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए कहा है कि उनके इस बयान का जवाब जनता चुनावों में देगी।
प्रियंका गांधी नें ट्विटर पर लिखा, “शहीदों के नाम पर वोट माँगकर उनकी शहादत को अपमानित करने वाले प्रधानमंत्री ने कल अपनी बेलगाम सनक में एक नेक और पाक इंसान की शहादत का निरादर किया। जवाब अमेठी की जनता देगी जिनके लिए राजीव गांधी ने अपनी जान दी। हाँ मोदीजी ‘यह देश धोकेबाज़ी को कभी माफ नहीं करता’।”