Sun. Dec 22nd, 2024
    prajkta koli

    यूट्यूब सनसनी प्राजक्ता कोली इंटरनेट पर ‘मोस्टली सेन’ के नाम से प्रचलित हैं। वह अपने निजी जीवन में भी काफी खुशमिज़ाज़ हैं। अपने फैंस को प्राजक्ता ‘डमडम’ बोलती हैं जिनका आंकड़ा यूट्यूब पर 3.5 मिलियन तथा इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन हो चूका है।

    धीरे-धीरे वह भारत की सबसे बड़ी यूट्यूबर बनती जा रही हैं। यूट्यूब फैनफेस्ट में अपनी प्रस्तुति से सभी का दिल जीतने के बाद प्राजक्ता अपने बॉयफ्रेंड के साथ छुट्टियां मनाने चली गई हैं और फिलहाल वह बेल्जियम में हैं।

    हाल ही की एक तस्वीर में वह मार्केट स्क्वायर में धूप और नाश्ते का लुफ्त उठाती दिखीं हैं।

    https://www.instagram.com/p/Bvyo8d0huRJ/

    इस ट्रिप पर वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ आई हैं। प्राजक्ता ने अपने बॉयफ्रेंड वृषांक खनाल के साथ भी एक तस्वीर पोस्ट की है जो ब्रूगेस की है। इस तस्वीर में दोनों ने एक जैसे कपड़े पहन रखे हैं।

    https://www.instagram.com/p/BvzC9x4hC7S/

    प्राजक्ता ने हाल ही में भारतीय-कैनेडियन स्टार लिली सिंह के साथ एक वीडियो किया है जिसका नाम ‘पुराने यार फीट सुपरवूमन’ है। इसमें दोनों ही अपने-अपने आइकोनिक हुलिए में दिख रहे हैं।

    प्राजक्ता के चैनल को लोग ‘सुपरवुमन‘ की कॉपी कहते थे और कई ट्रोलर्स ने उन्हें गरीबों की सुपरवूमन का नाम भी दे डाला था ऐसे में दोनों को एक साथ देखना दिलचस्प है।

    यह भी पढ़ें: सलमान खान हटे अपनी कमिटमेंट से पीछे, प्रोड्यूस करेंगे हॉरर जॉनर की फिल्म ‘आदमखोर’

    By साक्षी सिंह

    Writer, Theatre Artist and Bellydancer

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *