Mon. Dec 23rd, 2024
    प्रवीण तांबे

    खेल के सबसे छोटे फार्मेट टी-10 की शुरुआत इसी महीने 21 नवंबर को यूएई मे हुई। जिसमें अबतक कई बड़े रिकार्ड बन गए हैं। अफगानिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद ने इस टूर्नामेंट में सिंधी की टीम के खिलाफ 16 गेंदों में 74 रन बनाए थे जो कि टी-10 में अबतक की सबसे तेज पारी रही हैं।

    तो वही सिंधी की टीम की तरफ से खेलते हुए प्रवीण तांवे ने अपने 2 ओवर में 15 रन देकर केरला के खिलाफ हैट-ट्रिक लेते हुए अपने नाम 5 विकेट किए।

    प्रवीन तांबे ने इससे पहले राहुल द्रविड की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स से आईपीएल भी खेला हैं। तांबे ने केरला के सबसे बहतरीन बल्लेबाजों में क्रिस गेल, उपुल थरंग्गा, इयोन मोर्गन, किरेन पोलार्ड और फेवियन एलन के विकेट झटके।

    प्रवीण तांबे ने खेल के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर गेल को चलता किया, उसके बाद उनकी अगली गेंद पर कोई रन नहीं बना, उन्होनें अपनी चौथी गेंद में इयोन मोर्गन का विकेट ले लिया, उसके बाद 5वीं और 6ठीं गेंद में किरेन पोलार्ड और फेवियन एलन को भी चलता किया।

    उसके बाद खेल के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद में उन्होनें एक ओर विकेट लेकर अपना 5 विकेट हॉल पूरा किया, तांबे ने अपनी शुरुआती 8 गेंदों में अपने नाम 5 विकेट किए। दो ओवर में 15 रन देकर 5 विकेट लेने वाले वह टी-10 क्रिकेट में पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

    प्रवीण तांबे के इतने शानदार प्रर्दशन के बाद भी केरला नाइट्स ने 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 103 रन बनाए। उनकी तरफ से दक्षिण-अफ्रीका के ऑलराउंडर बल्लेबाज वायने पार्नेल ने 25 गेंदो में 59 रन की पारी खेली, तो वही उनके साथी सोहेल तनवीर ने भी टीम के लिए 23 रन जोड़े।

    जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सिंधी की टीम नें अपनी टीम को एक अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी भी की, जिसमें शेन वॉटसन ने 50 और एंटोन डेवचिच ने 49 रन बनाए और मैच को 9 विकेट से अपने कब्जे मे कर लिया।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *