Wed. Nov 6th, 2024
    Kumbh_Mela_

    अगर आप उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रहते हैं और जनवरी 2019 से मार्च 2019 के बीच शादी करने का प्लान बना रहे तो रुक जाइए। उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के अनुसार जनवरी 2019 से मार्च 2019 के बीच शादियों पर रोक लग सकती है क्योंकि इस दौरान प्रयागराज में महाकुम्भ है।

    जिला प्रशासन ने सभी विवाह भवनों, होटलों और बैंक्वेट हॉल को चिट्ठी भेजी है जिसमे कुम्भ के दौरान कोई भी बुकिंग नहीं लेने का आदेश दिया गया है और अगर बुकिंग हो चुकी है तो कैंसल करने को कहा गया है।

    रिपोर्ट के अनुसार सरकार के इस आदेश के बाद वो परिवार परेशान हैं जिन्होंने अगले साल जनवरी से मार्च के दौरान शादी की तारीख तय की थी। कई लोगों ने तो गेट हाउस, कैटरर, विवाह समारोह स्थलों की बुकिंग के लिए एडवांस भी दे दिया है। लोगों का कहना है कि शादी की तारीख महीनो पहले तय होती है और उसके बाद से ही लोग तैयारियों में जुट बुकिंग के लिए एडवांस देने लगते हैं।

    होटल और गेस्टहाउस मालिकों ने शादी के मौसम के दौरान भारी व्यावसायिक नुकसान का हवाला देते हुए सरकार के आदेश पर अपनी चिंता व्यक्त की है और साथ ही कहा है कि इससे उन परिवारों को भी परेशानी हो रही है जिन्होंने बुकिंग के लिए एडवांस भी दे दिया है।

    प्रयांग्राज के एक गेस्ट हाउस मालिक ने बताया कि ‘जब हमने परिवारों को इस फैसले के बारे में बताया तो कुछ परेशान हो गए और कुछ परिवारों ने कानूनी कारवाई की चेतावनी दी है। हम भी सरकार से अपील करेंगे कि जो क्षेत्र कुम्भ मेला के रास्ते में नहीं आते उन क्षेत्रों में इस आदेश को वापस लिया जाए।

    कुम्भ के दौरान श्रद्धालु 6 स्नान करते हैं। जनवरी में मकर संक्रांति और पौष पूर्णिमा स्नान, फरवरी में मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी और माघी पूर्णिमा स्नान और मार्च में शिवरात्रि स्नान। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु, संत और साधू प्रयागराज पहुंचेंगे।

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *