Thu. Jan 23rd, 2025
    प्रभास ने दिया अनुष्का शेट्टी के साथ रिश्ते पर जवाब: मुझे लगता है कि ये अफवाह कभी नहीं रुकेगी

    प्रभास और अनुष्का शेट्टी के रिश्ते में बहुत कुछ कहा और लिखा जा चूका है। दोनों ने साथ में कई फिल्मो में काम किया है और दर्शको को इनकी केमिस्ट्री भी बहुत पसंद आती है। हालांकि, जब दो साल पहले उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ आई थी, तब इनके रिलेशनशिप की अफवाहें काफी बढ़ गयी थी और बात इतनी आगे तक चली गयी कि मीडिया में इनकी शादी की खबरें भी आने लगी।

    दोनों ने काफी बार इन खबरों को खारिज कर दिया है लेकिन ये सुर्खिया मरने का नाम ही नहीं ले रही। कभी कैलिफ़ोर्निया में दोनों के छुट्टियाँ मनाने की खबरें आती हैं तो कभी ऐसा कहा जाता है कि प्रभास ने अपनी प्रेमिका के लिए अपनी आगामी फिल्म ‘साहो’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी है।

    Image result for Prabhas Anushka

    अब एक इंटरव्यू के दौरान, जब प्रभास से दोबारा अनुष्का के साथ रिश्ते के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सीधा सीधा जवाब दिया-“मुझे लगता है कि ये सारी अफवाहें तभी रुकेंगी जब या तो अनुष्का किसी से शादी कर लेंगी या मैं किसी से शादी कर लूँगा। मेरे हिसाब से, मैं उन्हें कॉल करूँगा और कहूँगा-‘या तो तुम शादी कर लो या मैं कर लूँगा’। हमने सोचा कि ये एक अफवाह है क्योंकि अगर कुछ होता तो कोई छुपा नहीं पाता और हम छुपाये भी क्यों।”

    “हम इटली या बीच या कोई और जगह चले गए होते या केवल आसपास ख़ुशी ख़ुशी घूम रहे होते। दो साल आप कुछ छुपा नहीं सकते और एक कमरे में नहीं बैठ सकते। हमने सोचा कि ये एक अफवाह है और एक साल में चली जाएगी लेकिन ये फिर शुरू हो गयी और मुझे लगता है कि ये कभी नहीं रुकेगी।”

    Image result for Prabhas Anushka

    इस दौरान, प्रभास अपनी आगामी फिल्म ‘साहो’ के प्रचार में व्यस्त हैं। सुजीत द्वारा निर्देशित फिल्म में श्रद्धा कपूर भी दिखाई देंगी और ये 30 अगस्त को रिलीज़ हो रही है।

     

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *