नई दिल्ली, 3 जुलाई (आईएएनएस)| भारतीय फुटबाल के भविष्य को लेकर चर्चा करने के लिए 10 आई-लीग क्लबों के प्रतिनिधियों ने बुधवार को यहां अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल, महासचिव कुशल दास और आई-लीग सीईओ सुनंदो धर से मुलाकात की। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) को देश की शीर्ष लीग बनाने के मुद्दे पर आई-लीग क्लबों और महासंघ के बीच लगातार विवाद चल रहा है जिसके कारण पटेल ने प्रतिनिधियों से मुलाकात की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
एआईएफएफ ने बयान में कहा, “भारतीय फुटबाल के संरक्षक के रूप में महासंघ आई-लीग क्लबों समेत भारतीय फुटबाल की अच्छी स्थिति और भविष्य को लेकर चिंतित है। आई-लीग क्लबों द्वारा चलाए जा रहे यूथ प्रोग्राम समेत अन्य डेवल्पमेंट और प्रोमोशनल प्रोग्राम भारतीय फुटबाल का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) द्वारा मान्यता प्राप्त आईएसएल के अस्तित्व में आने से यह जरूरी हो गया है कि हम एक ऐसा तरीका निकालें जो आई-लीग और उसके क्लबों के भविष्य से जुड़ी चिंताएं खत्म करे।”
कई आई-लीग क्लबों ने इस साल हुए सुपर कप में भी भाग नहीं लिया था। इसके बाद, महासंघ ने क्लबों को बड़ा जुर्माना लगाया जिसके कारण उसके और क्लबों के बीच दरार और बढ़ गई।
एआईएफएफ ने कहा, “एआईएफ और आई-लीग क्लब सहमत हो गए हैं कि वे एफएसडीएल और एएफसी के साथ परामर्श करके समयबद्ध तरीके से भारतीय फुटबाल के भविष्य का रोडमैप तय करने तक आई-लीग की निरंतरता, कैलेंडर, शेड्यूल, प्रसारण समेत सभी मुद्दों का समाधान खोजने के लिए मिलकर काम करेंगे।”
आई-लीग क्लब इस बैठक से बेहद खुश नजर आए और महासंघ के अध्यक्ष का धन्यवाद दिया।