स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। हर साल की तरह इस साल भी हमारे देेेश का स्वतंत्रता दिवस हर्ष और उल्लास के साथ बनाया जायेगा जिसके लिए सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है।
हर साल की तरह इस साल भी देश के प्रधान मंत्री लाल किले से ध्वजारोहण कर देशवासियो के लिए सन्देश देंगे।
गत प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पांचवी बार देश को लाल किले से सम्बोधित करेंगे। राजनैतिक विशेषज्ञ मान रहे हैं कि यह स्वतंत्रता दिवस कई मायनो में ख़ास हो सकता है।
वैसे एक मायने में यह काफी ख़ास है। एक तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) पर पांचवीं बार लाल किले से देश को संबोधित करेंगे।
और दूसरा पीएम मोदी ने इस बार अपने भाषण को लेकर देशवासियों से सुझाव मांगे हैं मतलब अब आप प्रधान मंत्री को देशभक्ति को लेकर अपना सन्देश भेज सकते है एवं आपके सन्देश प्रधान मंत्री लाल किले से देश के सामने रखेंगे।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह इसे लेकर ट्वीट किया, ’15 अगस्त के भाषण को लेकर आपके क्या विचार और आइडिया हैं। उन्हें मेरे साथ खास तौर से बने फोरम नरेंद्र मोदी ऐप पर साझा करें।
आप https://www.mygov.in/group-issue/give-suggestions-prime-ministers-speech-independence-day-2018/ पर भी अपने सुझाव शेयर कर सकते हैं। आने वाले दिनों में मुझे आपके सुझावों का इंतजार रहेगा।’
आधिकारिक तौर पर नरेंद्र मोदी का यह प्रधान मंत्री के तौर पर आखरी स्वतंत्रता दिवस होगा क्योंकि अगले साल ही देश में लोक सभा चुनाव हैं।
इसको लेकर अटकले लगाई जा रही हैं कि नरेंद्र मोदी देश के सामने कई बड़ी योजनाओं के बारे में बोल सकते है या किसी बड़ी योजना का ऐलान भी कर सकते है। क्योंकि इस मौके को भारतीय जनता पार्टी ज़रूर भुनाना चाहेगी।