Mon. Dec 23rd, 2024

    साल के अंत में सरकार ने गुजरात को एक तोहफा दिया है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र   ने गुजरात के राजकोट में एम्स अस्पताल की आधारशिला रखी । प्रधानमंत्री में वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये ये आधारशिला रखी और संबोधन भी दिया। 1200 करोड़ की लागत वाला ये संस्थान लगभग 200 एकड़ में बनेगा। उम्मीद है कि 2022 तक ये बनकर पूरी तरह तैयार हो जायेगा।

    इसमें मोडिकल की पढ़ाई व लोगों का इलाज, दोनों किया जायेगा। यहां एमबीबीएस व नर्सिंग का पाठ्यक्रम पढ़ाया जायेगा। साथ ही बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं भी प्रदान की जायेंगी। यहां लगभग 750 बेड की सुविधा रहने वाली है। प्रधानमंत्री ने आधारशिला रखने के बाद संबोधन किया। संबोधन में उन्होंने कोरोना वॉरियर्स को सराहा। साथ ही ये उम्मीद भी जताई कि जल्द ही कोरोना वैक्सीन देश को मिल सकती है।

    प्रधानमंत्री ने साल के आखिरी दिन कोरोना योद्धाओं को याद किया और इस जंग में जान गंवाने वालों को नमन किया। साथ ही  उन्होंने आश्वासन दिया कि वैक्सीन हर वर्ग तक पहुंचाने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। आशा की जा रही है कि नए साल में देश को वैक्सीन की सौगात मिल सकती है। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में स्वस्थ भारत का संदेश दिया।

    प्रधानमंत्री ने कहा कि एक व्यक्ति का स्वास्थ्य प्रभावित हो तो उसका पूरा सामाजिक दायरा प्रभावित होता है। व्यक्ति एकजुटता के साथ यदि प्रयास करे तो कठिनतम लक्ष्य को भी पा सकता है। भारत के हर व्यक्ति ने कोरोना के दौर में एकजुटता दिखाई जिसका परिणाम है कि आज हम बाकी देशों की तुलना में एक बेहतर स्थिति में हैं। प्रधानमंत्री ने एम्स के जैसे ही सुविधाओं वाले सुपर स्पेशलिटी वाले अस्पतालों के निर्माण के बारे में भी बताया। वहीं उन्होंने आयुष्मान भारत योजना व उससे हुए जनहित का भी जिक्र किया। इसके अलावा उज्जवला योजना आदि के लाभ भी प्रधानमंत्री ने गिनवाए।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *