Mon. Dec 23rd, 2024
    नरेन्द्र मोदी

    देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंगापुर में वित्तीय और तकनीकी क्षेत्र की कंपनियों के एक बड़े समूह को संबोधित करेंगे।

    इस दौरान वहाँ पे करीब 30 हज़ार लोगों के उपस्थित रहने की संभावना है। इसी के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी बैंक खाता विहीन करीब 2 अरब लोगों के लिए नए बैंकिंग समाधान को भी लॉंच करेंगे।

    प्रधानमंत्री मोदी सिंगापुर में 14 नवंबर व 15 नवंबर को कई समिट में भाग लेंगे। इनमें ‘ईस्ट एशियन समिट’ व ASEAN बैठक प्रमुख हैं।

    मोदी के कार्यक्रम के अनुसार उन्हे फिंटेक फेस्टिवल में भी बड़ी भीड़ को संबोधित करना है। इन लोगों में बड़ी कंपनियों के प्रमुख व उच्च अधिकारी शामिल हैं। इस आयोजन में कुल 30 हज़ार लोगों के शामिल होने की संभावना है।

    मालूम हो कि फिंटेक फेस्टिवल में देश से भी करीब 400 प्रदर्शकों ने इसमें हिस्सा लिया है। यह संख्या किसी भी देश के मुक़ाबले अधिक है।

    यह भी पढ़ें: नोटबंदी असफल नहीं हुई, इससे विश्व में ई-पेमेंट की दर बढ़ी: रिपोर्ट

    वहाँ पर प्रधानमंत्री मोदी APIX बैंकिंग तकनीक को लॉंच करेंगे। इस तकनीक को 2 अरब लोगों के लिए बैंकिंग सेवा प्रदान करने के लिहाज से तैयार किया गया है।

    इस तकनीक का इस्तेमाल करते हुए विश्व भर में बैंके उन लोगों तक सीधे बैंकिंग सुविधा मुहैया करा पाएँगी, जिनके पास बैंक खाता नहीं है।

    गौरतलब है कि प्रधानमंत्री का समर्थन करने के लिए भारत से भी करीब 18 कंपनियों ने इस आयोजन में भाग लिया है। इनमें से आठ कंपनियाँ मुंबई से हैं। ये सभी कंपनियाँ वैश्विक स्तर पर अपनी पहुँच बढ़ाने के लिए वहाँ पहुंची हुई है।

    इन कंपनियों में अधिकतर कंपनियाँ ई-पेमेंट से संबन्धित हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी के सम्बोधन व प्रस्तावित बैठकों के बाद संभव है कि देश में फिंटेक के क्षेत्र में निवेश की मात्रा में बढ़ोतरी देखने को मिले।

    यह भी पढ़ें: बैंकिंग प्रतिबंध के बाद भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज ‘ज़ेब पे’ ने बंद की अपनी सेवाएं

    प्रधानमंत्री के भाषण की मुख्य बातें:

    नरेन्द्र मोदी नें अपने भाषण को ट्विटर के जरिये लोगों के साथ शेयर किया।

    मोदी नें अपने भाषण में तकनीक के महत्व पर जोर दिया और बताया कि भारत में लोग ज्यादा से ज्यादा तकनीक का इस्तेमाल कर विकसित हो रहे हैं।

    • नरेन्द्र मोदी नें आधार योजना का जिक्र करते हुए कहा कि भारत में हमने 1.2 अरब लोगों को बायो-मैट्रिक तकनीक से जोड़ा है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *