Mon. Dec 23rd, 2024
    narendra modi.j2 peg

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दूरसंचार विभाग के पेंशनरों की सुविधा के लिए एक व्यापक पेंशन प्रबंधन सॉफ्टवेयर ‘संपन्न’ (SAMPANN) का शुभारंभ किया।

    पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र प्रौद्योगिकी का उपयोग कर रहा है ताकि जीवन जीने में आसानी हो और नागरिक केंद्रित सेवाओं तक पहुंच में अधिक आसानी हो। उन्होंने कहा कि डाकघरों के माध्यम से बैंकिंग सेवाओं का विस्तार करने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तीन लाख से अधिक कॉमन सर्विस सेंटरों का एक नेटवर्क ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को डिजिटल रूप से कई तरह की सेवाएं प्रदान करने में मदद कर रहा है।

    प्रधानमंत्री ने इंटरनेट कनेक्शनों की संख्या में वृद्धि की बात भी कही और कहा कि देश में एक लाख से अधिक पंचायतें अब ब्रॉडबैंड के माध्यम से जुड़ी हुई हैं।

    प्रधानमंत्री ने कहा कि डिजिटल इंडिया अभियान, लोगों की सुविधा के अलावा, सरकार के काम में पारदर्शिता भी ला रहा है और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा रहा है।

    उन्होंने कहा “सरकार के ई-मार्केटप्लेस का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि यह सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के लिए अत्यधिक उपयोग होगा जिसे केंद्र सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम के लिए क्रेडिट को आसान बनाने से, व्यापार करने में आसानी भी सुनिश्चित हो रही है।”

    प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्वी भारत में एलएनजी (तरलीकृत प्राकृतिक गैस) के माध्यम से आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने और उद्योग को बढ़ावा देने के प्रयास किए गए है। उन्होंने कहा कि इसका एक फायदा यह है कि अब वाराणसी के हजारों घरों में रसोई गैस उपलब्ध हो रही है।

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *