Wed. May 8th, 2024
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योगा

    रांची, 18 जून (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री शुक्रवार को यहां आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जिसे लेकर झारखंड में तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। कार्यक्रम प्रभात तारा मैदान में आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्री रघुबर दास, मंत्रियों और राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों सहित 18 हजार लोगों के साथ योग सत्र में शामिल होंगे।

    ऐसा माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार रात यहां पहुंचेंगे और राज भवन में विश्राम करेंगे।

    झारखंड के मुख्य सचिव डी. के तिवारी ने मानसून को ध्यान में रखते हुए तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।

    मानसून के 20 जून तक राज्य में आने की संभावना है।

    योग प्रदर्शन करने वालों के लिए 40 सेक्टर होंगे और प्रत्येक में 400 से 800 लोग बैठेंगे। आठ मेडिकल हट का भी निर्माण किया जाएगा।

    सुरक्षा के मुद्दों को देखने के लिए एक विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) की टीम यहां पहुंच गई है। सरकार के सूत्रों के मुताबिक, प्रभात तारा मैदान में राज्य के लगभग चार हजार सुरक्षाकर्मी और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया जाएगा।

    अपने साथ प्रधानमंत्री मोदी को योग करते देखने के लिए स्थानीय लोग काफी उत्साहित हैं।

    रांची निवासी सुनीता यादव ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ योग करना गर्व की बात है। हम उत्सुकता से इसका इंतजार कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि हम मोदी जी के साथ एक सेल्फी क्लिक करा सकेंगे।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *