माले, 8 जून (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोबारा सत्ता में आने के बाद अपने पहले विदेशी दौरे पर शनिवार को मालदीव पहुंचे।
इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री को मालदीव के सर्वोच्च सम्मान ‘निशान इज्जुद्दीन’ से सम्मानित किया जाएगा।
Reached the Republic of Maldives.
This visit indicates the importance India attaches to strong ties with the Republic of Maldives and the desire to boost cooperation in various spheres. pic.twitter.com/EwpwMzThvH
— Narendra Modi (@narendramodi) June 8, 2019
प्रधानमंत्री मोदी वहां मालदीव की संसद मजलिस को संबोधित करेंगे।
मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के साथ मोदी वहां दो परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।
अगले दिन नौ जून को मोदी श्रीलंका के दौरे पर रवाना होंगे, जहां वह श्रीलंका के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे।