Thu. Dec 19th, 2024
    नरेंद्र मोदी और अक्षय कुमार

    प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर बहुत जल्द बनने वाली फिल्म में एक्टर अक्षय कुमार मोदी का रोल कर सकते हैं।
    इससे पहले मोदी के रोल के लिए अभिनेता परेश रावल और दिग्गज अनुपम खेर के नामों पर चर्चा हो रही थी। लेकिंन ताज़ा रिपोर्ट्स की माने तो अक्षय कुमार को ये रोल मिलता नज़र आ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली के राजनीतिक गलियारों में मोदी के किरदार के लिए अक्षय कुमार को चुने जाने की चर्चा हैं।

    फिल्म से जुड़े एक सदस्य ने कहा की अक्षय कुमार के फिल्म से जुड़ने से फिल्म का प्रभाव बहुत दूर तक होगा। बीजेपी नेता और अभिनेता शत्रुघन सिन्हा ने भी इस बात पर सहमति दिखाई है। उन्होंने कहा कि अक्षय कुमार इंडिया के मिस्टर क्लीन हैं। उनकी छवि मोदी की नई छवि के साथ अच्छी रहेगी।

    पूर्व सेंसर बोर्ड चीफ पहलाज निहलानी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री के किरदार के लिए अक्षय से बेहतर मैं किसी को नहीं मानता हूं। वह एक आदर्शवादी और स्वच्छ छवि के हैं।’ जाहिर है की अक्षय और मोदी में काफी समानताये हैं। दोनों ही नीचे से उठकर देश के हीरो बने हैं। निश्चित रूप से मोदीजी के किरदार को निभाने की अक्षय में प्रबल संभावनाएं दिख रही हैं।

    परेश रावल ने इससे पहले कहा था कि नरेंद्र मोदी की फिल्म में 2002 के गुजरात दंगों का भी जिक्र किया जाएगा।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।