Thu. Jan 23rd, 2025
    नरेन्द्र मोदी दावोस भारत

    सोमवार को पीएम नरेन्द्र मोदी ने विश्व के टाॅप मुख्य प्रबंधकों की एक बैठक बुलाई। इस बैठक मे नरेंद्र मोदी ने स्वयं सारे अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों का स्वागत किया। इस बैठक के प्रतिनिधिमंडल नें विश्व के आर्थिक हालात का विश्लेषण किया।

    पीएम मोदी ने यहाँ भारत के आर्थिक सुधारों का व्याख्यान दिया और यह भी बताया कि, कैसे भारत एक उभरता हुआ निवेश बाजार है।

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता, रविश कुमार ने ट्वीट कर बताया कि, “कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री की मुलाकात, स्विट्जरलैंड के प्रधानमंत्री अलेन बेरसट से भी हुई। दोनो नेताओं मे काफी महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत हुई, जिनमें दोनों देशों मे साझा कार्यक्रम और लोकतंत्र पर बात हुई।”

    शी जिनपिंग के भूमंडलीकरण के बयान के एक साल बाद, मोदी को मंगलवार को उद्घाटन समारोह में इसी मुद्दे पर भाषण देना है। यह सब तब हो रहा है जब अमेरिका के राष्ट्रपति ‘अमेरिका फर्स्ट’ का नारा लगा रहे है।

    चाय-पकोड़े के परंपरागत नाश्ते के बाद सरकार ने अपनी आर्थिक वृद्धि को सबके सामने पेश किया। यहाँ एक मजेदार बात यह हुई कि, दो योगा प्रशिक्षक, धोती-कुर्ता पहन कर वहां आ गए। उन्हे देख एक भारतीय मूल के प्रोफेसर ने उन्हे अपनी पोशाक बदलने की सलाह दे डाली।

    हाल ही के दिनों में, भारत में सफल व्यवसायिकों की संख्या बढ़ी है। पीएमओ को कई मुख्य प्रबंधक पहले भी निजी तौर पर बैठक का आमंत्रण दे चुके थे, पर प्रधानमंत्री ने सबसे एक साथ मिलकर बैठक का कार्यक्रम बनाया।

    मंगलवार को मोदी भारतीय मुख्य प्रबंधकों के उस गुट से मिलेंगे जिन्हे अपने व्यवसाय मे सरकारी नीतियों से काफी बाधा आ रही है।