Tue. Jan 21st, 2025
    narendr modi

    आगामी लोकसभा चुनावों में पूर्वांचल को साधने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी और गाजीपुर के दौरे पर हैं। गाजीपुर में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां आयोजित एक रैली को संबोधित किया और कांग्रेस पर जम कर हमले किये। उन्होंने कांग्रेस पर कर्नाटक के किसानों को ऋण माफ़ी के नाम पर बेवकूफ बनाने का आरोप लगाया।

    उन्होंने रैली में कहा “कर्नाटक में लाखों किसानों का कर्जा माफ़ करने का वादा किया था लेकिन सिर्फ 800 किसानों का कर्जा माफ़ हुआ। ये कैसा खेल है, कैसा धोखा है?”

    मोदी ने खुद को चौकीदार बताते हुए कहा कि वो सब पर चौकस नज़र रखे हुए हैं। उन्होंने कहा “आने वाला समय आपका है, आपके बच्चों का है। आपका और आपके भविष्य के लिए आपका ये चौकीदार बहुत इमानदारी से, बहुत लगन के साथ दिन रात एक कर रहा है।”

    मोदी अज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी जायेंगे। जहाँ वो कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। पिछले 2 महीनों में ये प्रधानमंत्री का अपने संसदीय क्षेत्र का दूसरा दौरा है।

    गाजीपुर में प्रधानमंत्री ने महाराजा सुहेलदेव के नाम पर डाक टिकट जारी किया। प्रधानमंत्री की रैली के लिए राज्य में भाजपा कि सहयोगी अपना दल और सुहेलदेव भारत समाज पार्टी को भी निमंत्रण भेजा गया था लेकिन दोनों ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से खुद को अलग रखा।

    अपना दल तो खुलेआम पार्टी के राज्य नेतृत्व पर उचित सम्मान न देने का आरोप लगा चुकी है। और भाजपा को चेतावनी दी है कि उन्हें गठबंधन में उचित सम्मान मिलना चाहिए जबकि सुहेलदेव भारत समाज पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर खुलेआम केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार की आलोचना करते रहते हैं।

    प्रधानमंत्री वाराणसी में राष्ट्रीय बीज अनुसंधान और प्रशिक्षण केंद्र (NSRTC) के परिसर में अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (IRRI) और दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केंद्र (ISARC) का उद्घाटन करेंगे। यह केंद्र दक्षिण एशिया और सार्क क्षेत्र में चावल अनुसंधान और प्रशिक्षण के लिए एक केंद्र के रूप में काम करेगा।

    ये भी पढ़ें प्रधानमंत्री मोदी आज वाराणसी दौरे पर, करोड़ों के परियोजनाओं की देंगे सौगात

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *