Fri. Nov 8th, 2024

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एनसीसी कैडेट्स को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनसीसी कैडेट्स के बीच पहुंचे। प्रधानमंत्री भी अपने छात्र जीवन में एनसीसी कैडेट रह चुके हैं। उन्होंने एनसीसी कैडेट्स के बीच पहुंचकर उन्हें अपने बचपन और एनसीसी के किस्से सुनाए। यहां उन्होंने कैडेट्स को संबोधित भी किया।

    अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने नागरिक कर्तव्यों का सम्मान और पालन करना चाहिए। यह हम सभी का दायित्व है। एनसीसी में अनुशासन का बहुत महत्व होता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस समाज में अनुशासन होता है, वह हर क्षेत्र में अव्वल होता है। यह कार्यक्रम दिल्ली के करिअप्पा परेड ग्राउंड में हुआ। प्रधानमंत्री ने गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल कैडेट्स की मेहनत को सराहा और उन्हें बधाई दी।

    प्रधानमंत्री ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स की मेहनत और शौर्य पर उन्हें पूरा भरोसा और गर्व है। उन्होंने एनसीसी कैडेट्स के कार्यों और देशहित में उनके प्रयासों को गिनवाया। पर्यावरण से लेकर राष्ट्र के सम्मान तक हर क्षेत्र में एनसीसी कैडेट्स आगे रहते हैं और इन्हीं कैडेट्स में से ज्यादातर छात्र आगे चलकर सेना का गौरव भी बनते हैं।

    एनसीसी कैडेट्स आपदा प्रबंधन से लेकर समाजसेवा तक हर कार्य करते हैं। इस कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स ने एक तरफ जहां पैराशूट से उड़ान के साथ जांबाज़ी दिखाई, वहीं जमीन पर परेड कर अपने शौर्य और अनुशासन का परिचय भी दिया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व सीडीएस बिपिन रावत भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अनुभव को ट्वीट कर लिखा की एनसीसी के इस कार्यक्रम का अनुभव मेरे लिए अद्भुत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस कार्यक्रम के दौरान गार्ड ऑफ ऑनर भी का सम्मान भी दिया गया। साथ ही एनसीसी कैडेट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी। प्रधानमंत्री ने सभी कैडेट्स का अभिवादन किया और उनके कामों की प्रशंसा की।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *