Wed. Jan 22nd, 2025
    प्रधानमंत्री आवास योजना

    दो साल पहले शुरू की गयी प्रधानमंत्री आवास योजना ने अब तक 1.2 करोड़ लोगों को रोजगार प्रदान किया है। इस योजना के तहत अब तक 2 लाख से ज्यादा घर बनाये जा चुके हैं और इस साल के अंत तक 12 लाख घर बनाने का प्रावधान है।

    एक रिपोर्ट में पाया गया है कि इस छेत्र में निवेश किये गए हर 1 लाख रूपए पर 2.69 रोजगार लोगों को मिलते हैं। लगातार प्रयासों से यह आंकड़ा 4.06 तक पंहुचा जा सकता है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक 1,10,753 करोड़ रूपए का निवेश किया जा चूका है और 21 लाख घरों के ढांचे बन कर तैयार कर दिए गए हैं। इस पूरी योजना के तहत लगभग 4.5 करोड़ लोगों को रोजगार मिल सकता है।

    अभी तक तक़रीबन 8 लाख घर बनाये जा चुके हैं जिसके तहत 1.71 करोड़ लोगों को रोजगार मिल चूका है। सरकार के अनुसार इस योजना की शुरुआत धीरे हुई थी लेकिन अब इस योजना ने रफ़्तार पकड़ ली है। इस योजना की शुरुआत 25 जून 2015  को प्रधान मंत्री द्वारा की गयी थी। इस योजना का मक़सद 2022 तक सभी वर्ग के लोगों को आवास देना है। इसमें मुख्यतः निम्न वर्ग और मध्यम वर्ग के लोगों को शामिल किया गया है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।