Wed. Jan 15th, 2025
    योगी आदित्यनाथ भाषण

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कैलाश मानसरोवर भवन के उद्घाटन पर कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक कार्य में सुधार की जरूरत है। योगी ने कहा कि जब जमीनी तौर पर कार्य दिखेगा, तभी जनता का समर्थन मिलेगा।

    आपको बता दें योगी आदित्यनाथ इस समय गोरखपुर में कैलाश मानसरोवर भवन के उद्घाटन के लिए आये हुए हैं। यहाँ योगी ने प्रदेश के विकास के बारे में अपना सन्देश दिया। योगी ने कहा, ‘जनता का विश्वास जीतने के लिए प्रशासनिक कार्य में सुधार की आवश्यकता है। विकास के काम निश्चित रूप से जमीन पर दिखने चाहिए।’

    इसके बाद योगी ने प्रदेश की पुलिस प्रशासन को अपराध रोकने के लिए कड़ा होने के लिए कहा है। योगी ने पुलिस को भूमि माफिया, खनन माफिया और बाकी के अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए कदम उठाने को कहा है, और इसमें शामिल लोगों को तुरंत गिरफ्त में लेने के आदेश दिए हैं।

    आगे पढ़ें : योगी का फैसला : सरकारी नौकरियों के लिए नहीं होंगे इंटरव्यू

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।