देश की राजधानी की वायुमंडल ने अब भीषण रूप से प्रदूषित होना शुरू कर दिया है। इसी के साथ अब प्रदूषण के आँकड़ों पर भी दिल्ली की कमर फिर से टूटती हुई दिखने लगी है।
दिल्ली के तमाम इलाकों में आज प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुँच गया है। वहीं दिल्ली के हिसाब से सबसे प्राइम इलाके लोधी रोड भी इस प्रदूषण से कतई अछूता नहीं रहा है। यहाँ पर पीएम 2.5 कणों का स्तर 280 व पीएम 10 कणों का स्तर भी 280 रिकॉर्ड किया गया है। स्वास्थ के लिहाज से यह बेहद खतरनाक स्तर है।
वहीं इसी के साथ दिल्ली की सैटिलाइट तस्वीर भी जारी की गयी है, जिसमें प्रदूषण के चलते दिल्ली के वायुमंडल पर एक धब्बा नज़र आ रहा है-
प्रदूषण नियंत्रक बोर्ड दिल्ली के लिए नवंबर के लिए चेतावनी जारी कर चुका है, जिसमें बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि पंजाब और हरियाणा में जलायी जा रही पराली (फसल के अवशेष) से फैला प्रदूषण हवा का बहाव के साथ ही 1 नवंबर को दिल्ली के वायुमंडल में प्रवेश करेगा।
इसी के साथ दिवाली के त्योहार के चलते पटाखे व बारूद के धुए से भी दिल्ली के वायुमंडल की हवा के भीषण रूप प्रदूषित होने की आशंका है।