Tue. Apr 30th, 2024
pragya thakur

मध्य प्रदेश के भोपाल संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा है कि सोशल मीडिया पर उनका कोई अकाउंट नहीं है, उनके नाम से जो अकाउंट चल रहे हैं, वे सभी उनके प्रशंसकों के हैं।

सोशल मीडिया पर उनके नाम से कई अकाउंट होने के सवाल पर प्रज्ञा ठाकुर ने शुक्रवार को संवाददाताओं से यहां कहा, “सोशल मीडिया के प्लेटफार्म फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि पर मेरा कोई अकाउंट नहीं है। न तो ज्यादा मोबाइल चलाती हूं, न ही मेरे पास इसके लिए समय है। सोशल मीडिया पर जो भी मेरे नाम से अकाउंट हैं, वे समर्थकों व चाहने वालों के हैं।”

उन्होंने कहा, “आने वाले समय में सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट शुरू करूंगी तो सबको इससे अवगत कराऊंगी। अभी तक जो अकाउंट हैं, वे मेरे नहीं हैं।”

प्रज्ञा ठाकुर ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने उन्हें नौ साल तक जेल में रखा जिससे वह अपने जीवन में 20 साल पीछे चली गई हैं।

By पंकज सिंह चौहान

पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *