Sun. Nov 17th, 2024

    भोपाल से सांसद प्रज्ञा ठाकुर के दिल्ली से भोपाल आते वक्त स्पाइस जेट विमान में सीट को लेकर हुए विवाद पर कांग्रेस हमलावर हो गई है। पार्टी के प्रवक्ता जाफर सैयद ने घटनाक्रम का वीडियो साझा करते हुए कहा है कि सांसद ठाकुर ने अपनी सुविधा के लिए 50 यात्रियों को परेशानी में डाला।

    कांग्रेस प्रवक्ता और मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष जाफर सैयद ने सोमवार को अपने ट्वीटर हैंडल पर हवाई जहाज के भीतर सांसद प्रज्ञा ठाकुर और यात्रियों के बीच सीट को लेकर हो रहे विवाद का वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में सांसद और यात्रियों के बीच बहस हो रही है।

    वीडियो का हवाला देते हुए सैयद ने कहा कि सांसद ठाकुर से यात्रियों ने कहा कि आपको शर्म आनी चाहिए। इस यात्रा के दौरान सांसद ठाकुर ने अपनी व्यक्तिगत सुविधा के लिए हवाई जहाज में सफर कर रहे 50 यात्रियों को परेशानी में डाला था।

    वहीं राज्य के जनसंपर्क मंत्री पी. सी. शर्मा का कहना है, “सांसद ठाकुर को भोपाल की जनता ने लाखों वोटों से जीताया है और वह कभी हवाई जहाज में सीट के लिए तो कभी और वजह से लड़ती हैं। अगर उन्हें लड़ना ही है तो केंद्र से राज्य के हितों के लिए लड़ें। केंद्र ने राज्य का 16 हजार करोड़ रुपये रोक रखा है।”

    ज्ञात हो कि शनिवार रात प्रज्ञा ठाकुर ने स्पाइस जेट पर मेहमानबाजी ठीक तरह से न किए जाने का आरोप लगाया था। प्रज्ञा यात्रा के दौरान मनपंसद सीट न मिलने से नाराज थीं और अन्य यात्री की सीट पर बैठ गई थीं, जिस पर विवाद हुआ था।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *