Wed. Oct 30th, 2024
    prakash-javadekar

    नई दिल्ली, 6 जून (आईएएनएस)| केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गुरुवार को कहा कि सरकार के वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के प्रयासों से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ‘खराब’ वायु की गुणवत्ता में वाले दिनों में बीते चार सालों में 50 फीसदी की कमी आई है।

    विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि देशभर में वायु गुणवत्ता निगरानी केंद्र स्थापित करने, बेहतर वाहन उत्सर्जन मानकों को लागू करने और अपशिष्ट का व पराली (पुआल) को जलाने पर नियंत्रण के कदम के सकारात्मक परिणाम आए हैं।

    जावड़ेकर ने सूचना के स्रोत का हवाला दिए बिना कहा, “2014 में, ‘खराब’ श्रेणी में 300 दिन थे। 2017 में यह संख्या घटकर 213 और 2018 में 206 हो गई। हमें यकीन है कि यह इस साल 200 से नीचे रहेगा।”

    उन्होंने कहा कि ‘मध्यम से अच्छा’ वायु गुणवत्ता के दिन 2016 के 108 बढ़कर 2018 में 159 हो गए।

    हर किसी से वायु गुणवत्ता मुद्दे को हल करने के लिए साथ आने का आग्रह करते हुए मंत्री ने कहा, “अकेले मास्क पहनने से फायदा नहीं होगा। हमें अपने व्यवहार में बदलाव लाने की जरूरत है।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *