Tue. Dec 24th, 2024
    माइक पोम्पिओ

    अमेरिका के राज्य सचिव माइक पोम्पिओ इस महीने कोरियाई पेनिनसुला में परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा पर जायेंगे। राज्य विभाग की प्रवक्ता मॉर्गन ओरटागुस ने ऐलान किया कि “जी-20 सम्मेलन की उत्तर जपनी राष्ट्रपति शिंजो आबे से बातचीत में माइक पोम्पिओ भी शामिल होंगे। इस सम्मेलन का आयोजन 28-29 जून के दिन ओसका में होगा।”

    प्रवक्ता मॉर्गन ओरटागुस के अनुसार, जी-20  सम्मेलन के बाद माइक पोम्पिओ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ दक्षिण कोरिया की यात्रा पर जायेंगे और वहां राष्ट्रपति मून जे इन से मुलाकात करेंगे। दोनों पक्ष परमाणु निरस्त्रीकरण और द्विपक्षीय गठबंधन के मामलो पर बातचीत करेंगे।

    जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा से पूर्व अमेरिका के आला राजनयिक भारत और श्रीलंका की यात्रा पर भी जायेंगे। यह 24-30 जून तक की यात्रा होगी। हनोई में दूसरे शिखर सम्मेलन के बाद प्योंगयांग और वांशिगटन के बीच बातचीत  सिलसिला थम गया है। फरवरी में बगैर किसी समझौते के इस आयोजन को रद्द कर दिया गया था।
    दोनों पक्ष प्रतिबंधों से रिआयत के मतभेदों को सुलझाने में असमर्थ रहे थे। उत्तर कोरिया ने इसके बाद निराशा में कई मिसाइलो का परिक्षण किया था।
    डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि “मेरे ख्याल से वे समझौता करना चाहते हैं और हम भी डील करना पसंद करेंगे। मैं सही वक्त पर उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ बैठक की तरफ देख रहा हूँ।”
    उत्तर कोरिया ने हाल ही में धमकी दी थी कि “इससे पहले कि उनका सब्र का बाण टूट जाए, अमेरिका को बातचीत के तरीके में परिवर्तन करना होगा। अमेरिका को समझौते को जिन्दा रखने के लिए अपने मौजूदा आंकलन के तरीके को त्यागना होगा, जिस पर वे सब बीते वर्ष जून में मुलाकात के दौरान पंहुचे थे।”

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *