वेटिकन सिटी, 28 अप्रैल (आईएएनएस)| पोप फ्रांसिस ने मैक्सिको में मध्य अमेरिकी शरणार्थियों की सहायता के लिए 500,000 डॉलर दान में दिए हैं। वेटिकन ने इसकी घोषणा की।
सीएनएन ने शनिवार को वेटिकन के एक बयान के हवाले से बताया कि यह राशि मैक्सिको में फंसे शरणार्थियों के आवास, खाद्य और अन्य जरूरतों पर खर्च होगी। इस राशि को मैक्सिको के 16 सूबों और धार्मिक सभाओं में 27 परियोजनाओं में विभाजित किया जाएगा।
पोप की चैरिटी पीटर पेंस के एक बयान के अनुसार, “पुरुष और महिलाएं अक्सर छोटे बच्चों के साथ गरीबी और हिंसा से भागकर एक बेहतर भविष्य की उम्मीद में अमेरिका आते हैं। हालांकि, अमेरिका की सीमा उनके लिए बंद रहती है।”
बयान के अनुसार, “होंडुरास, अल सल्वाडोर, ग्वाटेमाला से कारवां में मैक्सिको पहुंचे करीब 75 हजार शरणार्थी अमेरिका में प्रवेश करने में अक्षम होने के कारण बिना घर या आजीविका के फंसे हुए हैं।”
वेटिकन ने कहा, “इस आपातकाल की मीडिया कवरेज भी ज्यादा नहीं होने के कारण सरकार और लोगों से मिलने वाली व्यक्तिगत मदद भी घट रही है।”