Thu. May 2nd, 2024
    बांग्लादेश सामूहिक प्रार्थना सभा

    पोप फ्रांसिस बांग्लादेश के दौरे पर है। शुक्रवार को हाल ही में पोप ने सामूहिक प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया। जानकारी के अनुसार इस सामूहिक प्रार्थना सभा में करीब 80000 से अधिक लोगों ने भाग लिया।

    पोप के साथ कुल मिलाकर 16 पादरी समारोह के दौरान उपस्थित थे और वहां एकत्र हुए लोग दुनिया में शांति स्थापित करने की प्रार्थना कर रहे थे। पोप फ्रांसिस ने इस दौरान कहा कि “मैं जानता हूं कि आप में से बहुत से लोग करीब दो दिन से अधिक समय की यात्रा करके दूर से आए है।”

    सामूहिक प्रार्थना सभा में आए लोगों को पोप ने उदारतावादी कहते हुए धन्यवाद दिया और कहा कि ये संकेत देता है कि आप लोग चर्च से कितना प्यार करते हो। इसके अलावा पोप फ्रांसिस ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात करेंगे।

    पोप के स्वागत में रेड कार्पेट बिछा

    कल ही पोप म्यांमार दौरा खत्म करके बांग्लादेश मे पहुंचे थे। पोप फ्रांसिस जैसे ही बांग्लादेश की राजधानी ढ़ाका में आए तो उनका स्वागत रेड कार्पेट के द्वारा किया गया। बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हमीद ने ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पोप फ्रांसिस का स्वागत किया।

    बांग्लादेश के सशस्त्र बलों के एक दल ने पोप को सम्मान और राज्य सलामी का गार्ड दिया। पोप फ्रांसिस 31 वर्षों में बांग्लादेश की यात्रा करने वाले पहले पोप बने है।

    बांग्लादेश दौरे के दौरान पोप रोहिंग्या शरणार्थियों के साथ भी मुलाकात कर सकते है। खुद रोहिंग्या लोगों को पोप से मिलने का इंतजार व उत्साह बना हुआ है।