Thu. Jan 16th, 2025

    बॉलीवुड अभिनेता आफताब शिवदासानी आगामी वेब सीरीज ‘पॉइजन 2’ से डिजिटल दुनिया में कदम रखने को लेकर रोमांचित हैं। आफताब ने कहा, “‘पॉइजन 2’ का हिस्सा बनने को लेकर मैं बहुत रोमांचित हूं क्योंकि मैं हमेशा से अलग हटकर एजी कैरेक्टर निभाना चाहता था और ‘पॉइजन 2’ की पटकथा ने मुझे यह दे दिया।

    मैं जी5 और निर्देशक विशाल पांड्या के साथ काम करने को लेकर भी उत्साहित हूं, जो लंबे अरसे से मेरे दोस्त हैं और वेबस्पेस कुछ ऐसा है जहां मैंने काम नहीं किया है तो मैं इसमें काम करने को लेकर भी खुश हूं।”

    ‘पॉइजन 2’ में राय लक्ष्मी, पूजा चोपड़ा, गौतम गुलाटी जैसे कलाकार भी हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *