Tue. Dec 24th, 2024
    point to point protocol in hindi

    विषय-सूचि

    पॉइंट टू पॉइंट प्रोटोकॉल की परिभाषा (point to point protocol definition in hindi)

    परिभाषा – यह वायरलेस कनैक्शन के लिए सबसे आसान और अच्छा तरीका है जो की एक जगह से दूसरी जगह तक संचार के काम में आता है।

    पॉइंट टू पॉइंट वायरलेस कम्युनिकेशन एंटेना, और इसके जैसे आवश्यक उपकरणों का तकनीकी कनैक्शन के लिए इस्तेमाल करता है।

    पॉइंट टू पॉइंट प्रोटोकॉल का कार्य (working of point to point protocol in hindi)

    इस तरह के नेटवर्क को लागने के लिए पहले वायरलेस नेटवर्क के तार को बिछाने की जरूरत नहीं पड़ती है। इसमे हम इंटरनेट कनैक्शन, डाटा और टेलीकम्यूनिकेशन आदि को किसी भी जगह से आसानी से चला सकते है।

    इसमे ऐंटेना की लंम्बई और बाकी के उपकरणो की फ्रिक्वेन्सी और पावर लेवल आदि पर इसका कनैक्शन निर्भर करता है।

    जो इसके ज्ञानी होते है वही आपको इस कनैक्शन के बारे में अच्छे से समझा सकते है।

    पॉइंट टू पॉइंट प्रोटोकॉल का इस्तेमाल (use of point to point protocol in hindi)

    वायरलेस् पॉइंट टू पॉइंट कम्युनिकेशन काफी तरह की एप्स में इस्तेमाल होता है। ज़्यादातर यह बिज़नेस और नगर पालिका के कामों मे इस्तेमाल होता है।

    • सुरक्षा – इसका इस्तेमाल बंद टीवी और इससे संबंधित तकनीकी जो की सुरक्षा में इस्तेमाल होती है शहरों, जनहित कंपनी, बार्डर पर पेटरोलिंग, और ट्रांसपोर्ट के बिज़नेस में इसका काफी इस्तेमाल होता है।
    • वायरलेस् सेटअप – वायरलेस पॉइंट टू पॉइंट सेल्यूलर नेटवर्क में इसका इस्तेमाल होता है।
    • ट्रान्स्पोर्टेशन – वायरलेस पॉइंट टू पॉइंट कम्युनिकेशन रेल, बस, आदि तरह के सिस्टम में इसका इस्तेमाल संपर्क और संचार के लिए होता है।
    • उद्योग – वायरलेस् पॉइंट टू पॉइंट कम्युनिकेशन उद्योगों में जानकारी पहुँचाने में काफी काम आते हैं।

    पॉइंट टू पॉइंट प्रोटोकॉल के फायदे (advantages of point to point protocol in hindi)

    इसमे सबसे बड़ा फायदा यह होता है की हमें इसमे किसी भी तरह के तार आदि को बिछाने की जरूरत नहीं पड़ती और ना ही किसी लाइन को लीज आदि देनी पड़ती है।

    इस तरह का नेटवर्क काफी तेज़ी से और क्षमता से काम करता है जिससे की आपका काम आसानी से हो सके। यदि आपकी कंपनी, उद्योग आदि काफी तरह के उपकरण बार बार चलाते है तो उसके लिए पुराने वाईफाई की जगह पॉइंट तो पॉइंट कम्युनिकेशन काफी सही और आसान विकल्प है।

    इसके लिए आपकी कंपनी को किसी भी तरह की लाइन बिछाने की भी जरूरत नहीं है ना ही किसी को लीज देने की। सिस्टम सपोर्ट सोल्यूशंस की मदद से आपको अच्छा और बेहतर पॉइंट टू पॉइंट कम्युनिकेशन का विकल्प मिल सकता है आपके बजट को तोड़े बिना।

    जो भी इस कनैक्शन के ज्ञानी होते हैं वह आपके लिए बेहतर विकल्प बता देते हैं आपकी जरूरत के अनुसार जिससे की आप इसको अपनी सुविधा के अनुसार आसानी से इस्तेमाल कर सकें।

    जिन्हें भी इस तरह के कनैक्शन की जरूरत होती है वह इन कनैक्शन को लगाने और बेचने वाली कंपनी से संपर्क कर सकते है और अपनी इच्छा अनुसार कनैक्शन प्राप्त कर सकते हैं।                      

    इस लेख से सम्बन्धी यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है, तो आप उसे नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *