शनिवार को संयुक्तराष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान को आड़े हाथो लेते हुए आंतकवाद का जिम्मेदार करार दिया। इसके जवाब में पाकिस्तान के ओर भारत पर पेशावर मिलिट्री स्कूल पर हमला कराने के आरोप किया हैं।
विदेश मंत्री स्वराज ने संबोधन के बाद, महासभा को संबोधित करने आए पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने पाकिस्तान को आतंकवाद का शिकार बताया। पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने आरोप लगाया पाकिस्तानी तालिबान के ओर से जब 2014 में पेशावर के मिलिट्री स्कूल पर हमला किया था, उस हमले में 150 से ज्यादा स्कूली छात्रों की मौत हुयी थी। इस हमले के पीछे भारत का हाथ हैं।
पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने कुलभूषण जाधव का नाम लेते हुए कहा, कुलभूषण जाधव का पकड़ा जाना, यह साबित करता हैं की पाकिस्तान के खिलाफ की जानेवाली आतंकवादी गतिविधियों भारत का हाथ हैं।
कश्मीर का मुद्दा संयुक्तराष्ट्र में उपस्थित करते हुए पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने कहा, “जब तक दोनों देशों के बीच कश्मीर की समस्या हल नहीं होती, तब तक भारत-पाकिस्तान के बीच शांति कायम नहीं हो सकती। कश्मीर में रह रहे कश्मीरी जनता के मानवाधिकारों का हनन करना नई दिल्ली बंद करें और इसी के साथ लाइन ऑफ़ कण्ट्रोल पर भारत के ओर से किया जा रहा सीजफायर उल्लंघन बंद कर दिया जाए।”