कुंडली-मानेसर-पलवल पेरिफेरल एक्सप्रेस वे के कुंडली-मानेसर खंड के उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की नेतृत्व वाली पूर्व यूपीए सरकार पर जमकर हमला बोला।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपीए सरकार के कार्यप्रणाली पर रिसर्च होना चाहिए कि पैसों की बर्बादी कैसे की जाती है।
उन्होंने कहा कि ‘जब ये प्रोजेक्ट शुरू हुआ था तो इसकी लागत 1,200 करोड़ रुपये थी लेकिन इसमें देरी होते होते लागत तीन गुनी बढ़ गई।’ उन्होंने पूर्व सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘इस एक्सप्रेस वे को कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले पूरा होना था, लेकिन हम सभी जानते हैं कि उन्होंने क्या किया। ये एक्सप्रेस वे उनकी कारगुजारियों का जीताजागता नमूना है।’
यूपीए सरकार की आलोचना करते हुए मोदी ने कहा कि ‘ये एक्सप्रेस वे दो तस्वीरें सामने रखती है। एक कि वर्तमान भाजपा सरकार की कार्यप्रणाली की, जो पहले की सरकारों के अधूरे कामो को जल्दी जल्दी पूरा कर रही है और दूसरी तस्वीर ये कि पिछले 12 सालों में कैसा काम हुआ। जिस एक्सप्रेस वे को 8-9 साल पहले पूरा होना था वो अब हो रहा है। यूपीए सरकार की कार्यप्रणाली ने इस प्रोजेक्ट को 12 साल लेट कर दिया।’
प्रधानमंत्री के आरोपों पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा ‘हरियाणा सरकार और मोदी सरकार क्रेडिट लेने के लिए आधे अधूरे एक्सप्रेस वे को चालू कर लोगों की ज़िन्दगियों को खतरे में डाल रही है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर पूछा कि कंसल्टैंट और एचएसआईडीसी का कम्पलीशन सर्टिफ़िकेट कहाँ है? इसके बिना एक्सप्रेस वे को परिचालन के लिए शुरू कैसे किया गया ?
1/2
मोदी-खट्टर साहेब!1. आधे अधूरे केएमपी का उद्घाटन कर हज़ारों राहगीरों की जान जोखिम में क्यों डालने जा रहे हैं?
2. कंसल्टैंट और एचएसआईडीसी का कम्पलीशन सर्टिफ़िकेट कहाँ है?
3. इंजीनियर की जाँच के बग़ैर ईसे पार्शल व्यावसायिक शुरुआत कैसे मान सकते हैं?https://t.co/rXnCOOEUiC
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) November 19, 2018
135 लम्बे इस एक्सप्रेस वे के कारण पंजाब की तरफ से आ रहे वाहनो को पलवल जाने के लिए दिल्ली होकर नहीं गुजरना पड़ेगा। इस एक्सप्रेस वे पर कुल 7 टोल प्लाजा हैं।
एक्सप्रेस वे के अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने कल हरियाणा को एक और तोहफा दिया। कल उन्होंने 3.2 किलोमीटर लम्बे बल्लभगढ़ -मुजेसर मेट्रो की शुरुआत की। इस रेल लिंक के साथ ही बल्लभगढ़ सीधे कश्मीरी गेट और पुरानी दिल्ली से जुड़ गया।