Thu. Dec 19th, 2024
    पेमेंट बैंक

    इंटरनेट के आने से जीवन का हर पहलु बदल गया है। जहाँ पहले हर काम के लिए लम्बा इंतजार करना पड़ता था, अब इन्टरनेट के जरिये चंद मिनटों में ही हो जाता है। ऐसे में वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में भी काफी बदलाव देखने को मिला है। विभिन्न वित्तीय सेवाओं को सुलभ और तेज बनाने के लिए बैंकों ने इन्टरनेट पर सुविधाएं मुहैया करना शुरू कर दिया है।

    पेमेंट बैंक इंटरनेट दुनिया में सामान्य बैंकों के विकल्प के रूप में उभर कर आया है। वर्तमान में भारत में चार पेमेंट बैंक हैं। पेटीएम पेमेंट बैंक, एयरटेल पेमेंट बैंक, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक और फिनो पेमेंट बैंक। यूँ तो पेमेंट बैंक और सामान्य बैंक में काफी चीजें एक जैसी होती हैं, जैसे पैसे जमा करना, पैसे निकालना, ऑनलाइन भुगतान करना आदि। लेकिन फिर भी इन दोनों प्रकार के बैंकों में कुछ अहम अंतर हैं, जिन्हें इस लेख के जरिये हम आपको बताएँगे।

    अकाउंट खोलने की प्रक्रिया

    सामान्य बैंकों में खाता खोलने के लिए एक लम्बी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। जैसे फॉर्म भरना, आईडी देना, फोटो दिखाना आदि। एसबीआई जैसे बैंक में तो खाता खुलने में काफी दिनों का समय लग जाता है।

    ऐसे में यदि हम पेमेंट बैंकों की बात करें, तो चंद मिनटों में ही आपका बैंक खाता तैयार हो जाता है। इसके लिए आपको अपनी निजी जानकारी और कोई आईडी जैसे आधार नुम्बर, आदि देना पड़ता है, जिसके तुरंत बाद आपका खाता बनकर तैयार हो जाता है।

    इसके अलावा पेमेंट बैंक आपको डिजिटल डेबिट कार्ड भी देते हैं. जिसका इस्तेमाल आप ऑनलाइन भुगतान में कर सकते हैं। पेटीएम पेमेंट बैंक ने तो पासबुक भी देने की बात कही है।

    ब्याज दर

    वर्तमान में साधारण बैंकों की तुलना में पेमेंट बैंक अधिक ब्याज दर दे रहे हैं। यदि साधारण बैंकों की बात करें तो ओसतन ब्याज दर 3.5 फीसदी से 6 फीसदी सालाना के बीच है। हालाँकि कुछ निजी बैंक जैसे यस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक 7 फीसदी ब्याज देने की बात करते हैं, लेकिन इसके पीछे कई तरह की शर्तें होती हैं।

    इसकी तुलना में पेमेंट बैंक 5 फीसदी से 7.25 फीसदी ब्याज दे रहे हैं। एयरटेल बैंक सभी की तुलना में ज्यादा ब्याज दे रहा है। एयरटेल पेमेंट बैंक इस समय सालाना 7.25 फीसदी ब्याज दे रहा है। वहीँ पेटीएम पेमेंट बैंक बचत खाते पर 4 फीसदी ब्याज और फिक्स्ड डिपाजिट (एफडी) पर 7 फीसदी का ब्याज दे रहा है।

    न्यूनतम बैलेंस

    सामान्य जनता को साधारण बैंकों का यह नियम सबसे ज्यादा परेशान करता है। आम तौर पर साधारण बैंक 5000 या 10000 रूपए मासिक रखने की शर्त रखते हैं। यदि ऐसा नहीं होता है, तो आपके खाते से कुछ राशि हर महीने कटती रहती है।

    ऐसे में पेमेंट बैंक की ऐसी कोई शर्त नहीं है। पेटीएम पेमेंट बैंक ने हाल ही में घोषणा की है कि न्यूनतम बैलेंस रखने की कोई शर्त नहीं है और ऐसा नहीं होने पर कोई पेनल्टी नहीं लगेगी।

    अन्य कटौती

    किसी भी तरह का लेन-देन करने के लिए सभी बैंक कुछ कमीशन लेते हैं। उदाहरण के तौर पर यदि आप ऑनलाइन पैसे भेजते हैं तो बैंक उस राशि का 0.5 फीसदी या कुछ निर्धारित रकम लेते हैं।

    पेमेंट बैंक के मामले में यदि आप किसी तरह का ऑनलाइन लेन-देन करते हैं, तो आपको किसी तरह की अन्य राशि नहीं देनी होगी। इसके अलावा यदि आप कार्ड से पैसे निकालते हैं, तो एयरटेल उस राशि का 0.65 फीसदी लेता है। वहीँ पेटीएम अन्य साधारण बैंकों की तरह ही कमीशन लेता है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।