Tue. Nov 5th, 2024
    पेपल paypal in hindi

    विषय-सूचि

    पेपल क्या है? (what is paypal in hindi)

    आज हम एक ऐसे समय में आ चुके है जहाँ सारा काम ऑनलाइन तरीके से होता है। चाहे वो सिनेमा हॉल की टिकट हो या हवाई जहाज की टिकट , आप सब घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं। ऐसे में पैसे के के लेनदेन का तरीका भी ऑनलाइन हो चूका है। आप किसी भी वेबसाइट से विश्व भर का कोई भी सामान खरीद सकते हैं तो वो ऑनलाइन लेनदेन के ही जरिये।

    ऑनलाइन लेनदेन में विश्व भर में एक बड़ा नाम पेपल है। इसके 100 मिलियन से ज्यादा उपयोगकर्ता हैं। अगर आसान भाषा में समझना चाहें  तो आप इसके द्वारा दुनिया में कहीं भी (जहाँ पेपल काम करता है) आप पैसे भेज सकते हैं या फिर वहां से पैसे पा सकते हैं।

    अगर आप एक ब्लॉगर हैं या अपनी कोई सेवा इंटरनेट पर देते हैं तो अपना पेमेंट किसी भी देश से पेपल की सहायता से पा सकते हैं। दरअसल ,ये आपके ईमेल अकाउंट से कनेक्टेड होता है और जो कोई भी व्यकित आपको पैसे भेजना चाहता है वो आपके ईमेल की सहायता से पेपल की वेबसाइट पर जाकर आपको पैसे भेज सकता है। आप को एक बात का पता होना चाहिए की पेपल इसके लिए कुछ सेवा शुल्क भी लेती है।

    पेपल से भुगतान कैसे होता है? (how to make payment from paypal in hindi)

    आईये इसे थोडा विस्तार से समझने की कोशिश करते हैं।  मान लीजिये की आपको ऑनलाइन कोई पेंटिंग खरीदनी है। आप उस वेबसाइट पर जब पेपल से भुगतान करने का विकल्प चुनते हैं तो पेपल का पेमेंट पेज आपके सामने खुल जाता है।

    अब अगर आप किसी विदेशी वेबसाइट से सामान मंगवा रहे हैं तो वहां रूपए तो चलते नहीं , इस हालत में ये एक थर्ड पार्टी की तरह काम करता है। पेपल आपकी मुद्रा लेकर उस वेबसाइट को उनकी मुद्रा में भुगतान कर देता है।

    एक बात जो आपको ध्यान रखनी चाहिए , पेपल इसके लिए कुछ सेवा शुल्क भी लेती है। इसका मतलब आप के बैंक से सामन के लिए कुछ अतिरिक्त पैसे कटेंगे।

    पेपल क्यों जरुरी है? (why is paypal necessary in hindi)

    पेपल लेनदेन की दुनिया में भुगतान के लिए  प्राथमिक तरीका बनता जा रहा है, मान लीजिये की आपको कुछ ऑनलाइन खरीदना है या बेचना है तो पेपल से आप भुगतान भी कर सकते हैं और पैसा ले भी सकते हैं।

    कई बार क्या होता है की हमें किसी से देश से बाहर से किसी से पैसे लेने होते है या किसी को पैसे भेजने होते है तो पेपल का प्रोयोग किया या सकता है और लेनदेन भी कुछ ही सेकंड में हो जाती है।

    कुछ लोग ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित रहते है, उनका मानना है की क्रेडिट कार्ड  का नंबर ऑनलाइन देने से कोई घोटाला या धोखा धड़ी  हो सकती  है, वैसे तो आज कल लगभग सभी वेबसाइट ऑनलाइन सुरक्षा पर बहुत ध्यान देती है लेकिन फिर भी अगर आपको अपना कार्ड डिटेल ऑनलाइन नहीं देनी, तो आप पेपल से भुगतान कर सकते है।

    कुछ लोगो के पास डेबिट या क्रेडिट कार्डनहीं होता ऐसी स्थिति में ऑनलाइन शॉपिंग करना थोडा मुश्किल हो जाता है, ऐसे में अपने पेपल को बैंक के खाते से जोड़ कर सीधा भुगतान आसानी से कर सकते हो।

    पेपल की एक अच्छी बात यह भी है की अगर आपको कोई सामान ठीक नहीं मिला या कोई कमी हुई  तो आप पेपल को शिकायत कर सकते है और ग्राहक सुरक्षा के अंतर्गत वो बेचने वाले के खिलाफ करवाई भी करेंगे और अगर आपकी बात सही निकली तो आपको आपके पैसे वापिस मिल सकते है।

    क्या चाहिए पेपल अकाउंट के लिए? (requirements for paypal account in hindi)

    • बैंक अकाउंट (पैसे पाने के लिए)
    • पैन कार्ड (वेरिफिकेशन के लिए)
    • डेबिट या क्रेडिट कार्ड (पैसे भेजने के लिए)

    कैसे बनाए पेपल अकाउंट? (how to create paypal account in hindi)

    अगर आप पैसे भेजने या प्राप्त करने के लिए अपना एक पेपल अकाउंट बनाना चाहते हैं तो आप निचे के क्रम का ध्यान से पालन करें। 

    • सबसे पहले यहाँ क्लिक करके पेपल के वेबसाइट पर विजिट करें।
    • अब यहाँ पर उपर के  बाएं तरफ में Sign Up का बटन है उसपे क्लिक करे, अब एक नया पेज खुल जायेगा।
    • आपको अगले स्क्रीन में पूछ जायेगा कि आप Individual Account बनाना चाहते हैं या फिर Business Account। चूँकि आप अपने खुद के लिए पेपल अकाउंट बना रहे हैं इस लिए यहाँ पर Individual Account को टिक करके आगे बढे  पर क्लिक करें।
    • अगला स्क्रीन आपको निचे के जैसा दिखेगा जिसमे आपको अपना देश , ईमेल तथा पासवर्ड लिखना है और इसके बाद आगे बढे  पर क्लिक करना है।
    • इसके बाद आपको अगले स्क्रीन में अपने बारे में साड़ी जानकारी  भरनी है और इसके बाद नियम एवं शर्तों  को टिक करके ‘Agree And Create Account’ पर क्लिक कर दें.
    • इसके बाद आपको अगले स्क्रीन में अपना कार्ड ( डेबिट या क्रेडिट कार्ड  ) जोड़ने के लिए कहा जायेगा तो यहाँ पर आप वो सारी चीजें भर दें और अगर आपके पास अभी कोई भी कार्ड नहीं है तो आप इसे बाद में भी कर सकते हैं। इसके लिए आप ‘I’ll Link My Card Later’ पर क्लिक कर दें। अब आप पेपल का लाभ उठाने के लिए तैयार हैं।

    पेपल अकाउंट के फायदे (benefits of paypal in hindi)

    • आप अपने क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित जानकारी शेयर किये बिना भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है । इससे आपका क्रेडिट कार्ड सुरक्षित रहता हैं. विदेशी लेनदेन के लिए, होस्टिंग या ऑनलाइन ख़रीदारी के लिए पेपल ज्यादा भरोसेमन्द हैं
    •  यदि आप के पास क्रेडिट कार्ड नहीं है, तो यह आप की मदद करता है। आप भुगतान करने के लिए भारतीय डेबिट कार्ड  का उपयोग कर सकते हैं।
    • आप विदेशी खाते से लेन-देन कर सकते हैं .
    • कई ऑनलाइन सेवाओं के भुगतान में रेकरिंग चार्ज कटते है, अगर आप पेपल से भुगतान करते हैं, तो आप किसी भी समयरेकरिंग पेमेंट रद्द कर सकते हैं।
    • पेपल के माध्यम से विदेश में पैसे भेज सकते हैं. आप अपने ग्राहक के लिए बिल बना कर पैसे सीधे भेज सकते हैं।

    पेपल अकाउंट के नुकसान (disadvantages of paypal in hindi)

    • पेपल लेन-देन करने पर  4.4% + $0.30 USD की फीस लेता है।
    • पेपल  मुद्रा बदलने के लिए 3 से 5 % तक चार्ज करता है।

    इस लेख से सम्बंधित यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है, तो आप उसे नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    4 thoughts on “पेपल क्या है? अकाउंट कैसे बनाएं, अन्य जानकारी”
    1. paypal se bank account ko kaise jodna hai? mera account sbi bank mein hai aur mere paise australia se paypal mein aa rahe hain? isko bank mein kaise transfer karna hai? kya bank se baat karni padegi?

    2. पेपल अकाउंट किन लोगों के लिए जरूरी होता है और इसमें पैसे कहाँ से आते हैं>? और पैसे आने के बाद बैंक में आने में कितना टाइम लगता है?

    3. Thank you so much for sharing such a nice blog that is much pretty and that is very helpful to me to know in how to create Paypal account, PayPal kya hai and also understand पेपल पर अकाउंट कैसे बनाये

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *