लाख कोशिशों के बावजूद देश में आम जनता को पेट्रोल-डीज़ल के दामों में कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है। शनिवार को एक बार फिर पेट्रोल ने महंगाई का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
दिल्ली व मुंबई जैसे मेट्रो शहरों में पेट्रोल ने एक बार भी फिर से अपने दाम के मामले में नयीं ऊंचाई को छुआ है। पेट्रोल के दामों में जहाँ 22 पैसे की बढ़ोतरी हुई, वहीं डीज़ल के दामों में भी 21 पैसे की बढ़ोतरी की गयी है।
इसी के साथ अब दिल्ली में पेट्रोल 83.40 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है, वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 90.75 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गये है। इसी के साथ आपको बताते चलें कि पेट्रोल दामों के मामले यह एक नया रिकॉर्ड है।
डीज़ल के दामों में भी इसी तरह की बढ़ोतरी देखने को मिली। राजधानी दिल्ली में डीज़ल के दाम 74.63 रुपये प्रति लीटर व मुंबई में डीजल के दाम 79.23 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गए हैं।
अब सरकार से उम्मीद ये की जा रही है कि सरकार पेट्रोल और डीज़ल पर लगने वाले करों में कटौती करे, जिससे आम जनता को इनके बढ़ते दामों से कुछ राहत मिल सके।
जीएसटी काउंसिल की बैठक के दौरान जब वित्त मंत्री अरुण जेटली से पेट्रोल के बढ़ते दामों के बारे में पूछा गया तो उन्होने यह कह कर इस बात को टाल दिया कि ‘इस बैठक का उद्देश्य अभी इस मुद्दे पर बात करना नहीं है।’