Fri. Dec 27th, 2024
    पेट्रोल डीजल कीमत

    बढ़ती कीमतों के बीच कम दाम पर पेट्रोल खरीदना, आपको कुछ अटपटा सा लग रहा होगा। जी हां, आप का ऐसा सोचना लाजिमी है। लेकिन जानकारी के लिए आपका बता दें कि मोबिक्विक जैसी ई-पेमेंट कंपनियां सुपरकैश और कैशबैक आॅफर दे रही हैं। इस आफर के जारिए आप ​जेब पर बिना असर डाले सस्ता पेट्रोल खरीद सकते हैं।

    कैशबैक और सुपरकैश आॅफर

    • मोबिक्विक का कैशबैक और सुपरकैश आॅफर केवल 7 जनवरी 2018 तक के लिए ही है।
    • जैसे ही पेट्रोल का पेमेंट मोबिक्विक के जरिए करेंगे आपको 5 फीसदी सुपरकैश मिलेगा, यह सुपरकैश 50 रूपए तक ही होगा।
    • 50 रूपए का पेट्रोल डलवाने पर 50 रूपए सुपरकैश मिलेगा।
    • सुपरकैश 24 घंटे के अंदर आपके मोबिक्विक वॉलेट में आ जाएगा।
    • मोबिक्विक .75 फीसदी कैशबैक भी दे रही है।
    •  .75 फीसदी कैशबैक आपके पेमेंट वॉलेट में 5 कार्यदिवस के अंदर भेज दिया जाएगा।

    ​इतना सस्ता हो जाएगा पेट्रोल:

    मान लिजिए आपने 100 रूपए का पेट्रोल डलवाया, ऐसे में 5 सुपरकैश और .75 पैसे कैशबैक के चलते पर यह पेट्रोल आपको 94.25 पैसे मेें पड़ेगा।

    मोबीक्विक आॅफर का लाभ उठाने के लिए करें ये काम…

    सुपरकैश और कैशबैक आॅफर का लाभ उठाने के लिए आपको किसी भी कूपन कोड की जरूरत नहीं है। पेट्रोल पंप पर पेमेंट करते वक्त बस आपको क्यूआर कोड स्कैन करना होगा। यानि जितने रूपए का आपने पेट्रोल भरवाया है, उतनी धनराशि एंटर करनी होगी। इसके बाद आपके वॉलेट में 50 रूपए सुपरकैश 24 घंटे के अंदर वापस भेज दिया जाएगा। इस सुपर कैश का इस्तेमाल आप दूसरी बार पेट्रोल डलवाते समय कर सकते हैं, इसके लिए 200 रूपए का पेट्रोल डलवाना जरूरी है।

    कुछ पेट्रोल पंपों पर ही है यह सुविधा

    मोबीक्विक के कैशबैक और सुपरकैश आॅफर का फायदा आप हर पेट्रोल पंप से नहीं उठा सकते हैं, कंपनी का यह आॅफर कुछ चुनिंदा पेट्रोल पंपों के लिए ही है। कैशबैक और सुपरकैश आॅफर के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

    गौरतलब है कि पिछले महीने मो​बीक्विक ने पेट्रोल खरीदने पर 100 रूपए का सुपरकैश बैक और .75 फीसदी आॅनलाइन पेमेंट छूट आफर दिया था। कंपनी ने सुपर कैश बैक आफर का लाभ उठाने के लिए आपको मोबिक्विक वॉलेट के जरिए कम से कम दस रूपए का पेट्रोल खरीदना अनिवार्य किया था। मोबिक्विक ने अधिकतम 100 रूपए कैशबैक की कैप निर्धारित कर रखा था।