Fri. Jan 10th, 2025
    बाबा रामदेवबाबा रामदेव

    एक तरफ जहाँ देश में पेट्रोल और डीज़ल के दामों में जो बढ़ोतरी देखी जा रही है लगता है वो दिन भी दूर नही जब पेट्रोल की कीमत 100 रूपये लीटर भी हो जाये।

    वही दूसी तरफ योग गुरु बाबा रामदेव का कहना है की अगर सरकार उन्हें इजाजत दे तो वह पेट्रोल और डीजल को 35 -40 रूपये प्रति लीटर बेचेंगे। उन्होंने यह भी कहा की यह तभी संभव हो सकता है जब सरकार उन्हें टेक्स में भी राहत देगी।

    उन्होंने टेक्स की बात करते हुए यह भी कहा की सरकार को पेट्रोलियम पदार्थो को टेक्स सिस्टम से निकाल कर जीएसटी स्लैब में लाना चाहिए, तभी लोगो पर से महंगाई की मार को कम किया जा सकता है।

    योग गुरु का कहना है कि बहुत लोग होंगे जो मोदी जी की नीतियों की तारीफ करते होंगे लेकिन अब उन्हें अपनी कुछ नीतियों में बदलाव करने की ज़रूरत है, क्योकि महंगाई एक ऐसा मुद्दा है जिसका लोगो पर बहुत तेज़ी से असर होता है । अगर ऐसा न किया गया तो यह मोदी सरकार को बहुत महंगा भी पड़ सकता है।

    बीजेपी के समर्थक माने जाने वाले बाबा रामदेव ने मोदी की नीतियों के बारे में बात करते हुए कहा की लोगो के ऊपर महंगाई का काफी असर हो रहा है, लोगो के लिए यह काफी परेशानी का वक़्त है की रोज़ रोज़ पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है।

    पेट्रोल का दाम 10 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 82 .16 रूपये प्रति लीटर तथा डीजल की कीमत में 09 पैसे की बढ़ोतरी की गयी है अब डीजल 73 .87 रूपये प्रति लीटर हो गया है।

    एक तरफ डॉलर के मुक़ाबले रुपया कमजोर होता जा रहा है वही दूसरी तरफ महंगाई आसमान छु रही है। उन्होंने यह भी कहा की सरकार को इस मुद्दे पर ठोस कदम उठाने चाहिए।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *